पलामू:अप्रैल आते ही जिले के तापमान में बढ़ोतरी होने लगी है. पलामू का तापमान लगातार 43 डिग्री सेल्सियस के आस पास बना हुआ है. बढ़ती गर्मी से जनजीवन प्रभावित हुई है. बढ़ती गर्मी से सबसे ज्यादा परेशानी उन पुलिस जवानों को होती है जो दिन भर खड़े होकर ट्रैफिक की कमान संभालते हैं. इसके साथ ही वे लॉ एंड ऑर्डर पर भी नजर रखते हैं. इनकी मदद के लिए इंडियन पुलिस सर्विस ऑफिसर्स वाइव्स एसोसिएशन (इप्सोवा) मदद के लिए आगे आया है.
ये भी पढ़ें:Palamu News: जिनका खून बहाने के लिए उठाया था हथियार, आज उन्हीं के रक्तदान से चल रहा नक्सली नंदकिशोर का इलाज
इप्सोवा ने पलामू पुलिस के जवानों के लिए धूप चश्मा और अन्य सामग्री उपलब्ध कराया है. पलामू में ट्रैफिक ड्यूटी में तैनात जवानों को सबसे पहले ये दिया गया है. पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा और उनकी पत्नी समाज कल्याण विभाग में उपनिदेशक कंचन सिंह ने चश्मा और सामग्री जवानों को दी है. कंचन सिंह ने बताया कि गर्मी के दौरान ड्यूटी में जवानों को काफी परेशानी होती है, इसे देखते हुए इप्सोवा ने पहल करते हुए जवानों को चश्मे और अन्य सामग्री उपलब्ध करवाई है.
जवानों के लिए गर्मी को लेकर जारी किया गया गाइडलाइन:पलामू में बढ़ते तापमान को देखते हुए ट्रैफिक और लॉ एंड आर्डर ड्यूटी में तैनात जवानों के लिए गाइडलाइन भी जारी किया गया है. जवानों के लिए रोटेशन नीति भी अपनाई गई है. पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि ड्यूटी के दौरान जवानों को पानी उपलब्ध करवाई जा रही है, उन्हें भरपूर पानी पीने को कहा गया है. गर्मी से बचाव को लेकर जवानों को ब्रीफ किया जा रहा है. ट्रैफिक के दबाव कम होने पर एक जवान छाया में जबकि दूसरा ड्यूटी की कमान संभाल सकता है. यह रोटेशन के तहत नीति चल सकती है.
पलामू देश के उन चंद जगहों में है जहां गर्मी का प्रचंड रूप दिखता है. यहां का तापमान 46 डिग्री सेल्सियस से भी ऊपर चला जाता है. 2022 में पलामू तीन मौकों पर देश में सबसे अधिक गर्म इलाके के रूप में रिकॉर्ड बनाया था.