झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामूः 70 रुपये में बिक रहा था 20 रुपये का मास्क, प्रशासन की टीम ने की छापेमारी

पलामू में कोरोना को लेकर हाई अलर्ट जारी है. इसी बीच जिले में मास्क और सैनिटाइजर की कालाबाजारी शुरू हो गई है. इसे लेकर जिला प्रशासन की टीम ने मेडिकल स्टोरों में छापेमारी की.

पलामूः 20 रुपये का मास्क बिक रहा था 70 रुपये में, प्रशासनिक टीम ने की छापेमारी
छापेमारी दल

By

Published : Mar 16, 2020, 11:44 PM IST

पलामूः कोरोना वायरस को लेकर जारी अलर्ट के बीच मास्क और सैनिटाइजर की कालाबाजारी शुरू हो गई है. पलामू में 20 रुपये का मास्क 70 से 80 रुपये में बिक रहा है. प्रशासन की टीम ने सोमवार की शाम कई मेडिकल स्टोर में छापेमारी की.

देखें पूरी खबर

और पढ़ें-झारखंड में नई तकनीक और रिसर्च से दूर होगी खाद्यान्न की कमी, कृषि विज्ञान केंद्र की पहल

छापेमारी में एसडीएम सुरजीत कुमार सिंह, सिविल सर्जन डॉ. जॉन एफ कैनेडी, डीएसपी संदीप कुमार गुप्ता, ड्रग इंस्पेक्टर अबरार खान समेत कई अधिकारी शामिल थे. अधिकारियों को सूचना मिली थी की मास्क बाजार में उंची कीमत पर बिक रहे हैं. प्रशासन की टीम मेडिकल स्टोर में अंजान बन कर मास्क खरीदने गई थी. छापेमारी में पूरे मामले का खुलासा हुआ. मामले में एसडीएम ने ड्रग इंस्पेक्टर को कार्रवाई का निर्देश दिया है. कोरोना को लेकर पलामू में हाई अलर्ट जारी किया गया है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details