झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामूः हिंदपीढ़ी से हैदरनगर आए युवक की जांच रिपोर्ट आई नेगेटिव, स्वास्थ्य विभाग ने घर भेजा - Lockdown 2.0

रांची के हिंदपीढ़ी से हैदरनगर आए युवक की कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव आयी है. जिसके बाद युवक और उसके एक रिश्तेदार को घर भेज दिया गया और उसके घर को सील मुक्त कर दिया गया.

Youth's investigation report negative
युवक की जांच रिपोर्ट निगेटिव

By

Published : Apr 27, 2020, 12:02 PM IST

पलामूःझारखंड में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के लगातार नए मामले सामने आ रहे हैं. शुक्रवार को राजधानी रांची के तीन मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी. ये सभी हिंदपीढ़ी इलाके के रहने वाले हैं. इसी कड़ी में पलामू जिले में 8 अप्रैल की शाम रांची के हिंदपीढ़ी से हैदरनगर आए युवक की कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव आयी है.

देखें पूरी खबर

इस संबंध में हैदरनगर पीएचसी के चिकित्सा पदाधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि रांची के हिंदपीढ़ी से आये युवक और उसके रिश्तेदार को कोरोना केयर सेंटर चैकड़ी में रखा गया था और उसके घर को सील कर दिया गया था. रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद युवक और उसके एक रिश्तेदार को घर भेज दिया गया और उसके घर को सील मुक्त कर दिया गया.

ये भी पढ़ें- जमशेदपुरः कोरोना पॉजिटिव आरपीएफ जवान मिलने से हड़कंप, घाटशिला में था पोस्टेड

दस लोग हैं क्वॉरेंटाइन

प्रखंड मुख्यालय में बनाये गये क्वॉरेंटाइन सेंटर में सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए. विभिन्न राज्यों से गांव आने वाले दस लोगों को रखा गया है. जहां क्वॉरेंटाइन सेंटर में भर्ती लोगों के खाने रहने की बेहतर व्यवस्था के साथ-साथ सुरक्षा की भी व्यवस्था की गई है.

थाना प्रभारी ने लिया क्वॉरेंटाइन सेंटर का जायजा

इस कड़ी में थाना प्रभारी सुरेंद्र प्रसाद और एसआइ निर्भय कुमार ने क्वॉरेंटाइन सेंटर का जायजा लिया. उन्होंने भर्ती लोगों को बताया कि उन्हें घबराने की जरुरत नहीं है. उन्हें एहतियात के लिए क्वॉरेंटाइन किया गया है. साथ ही साथ उन्होंने व्यवस्था के संबंध में भी जानकारी ली.

ये भी पढ़ें- गढ़वा में 2 बच्चे पाए गए कोरोना पॉजिटिव, कार्रवाई में जुटा प्रशासन

क्वॉरेंटाइन सेंटर के रविवार को ही शुरुआत होने की वजह से खाना बनाने में विलंब होता देख. थाना प्रभारी ने चलंत दाल भात केंद्र को बुलाकर भर्ती लोगों को भोजन कराया. मुखिया कमलेश सिंह ने क्वॉरंटीन सभी लोगों को एक एक बाल्टी, जग, साबुन, मछरदानी, मच्छर भगाने वाला क्वॉयल आदि उपलब्ध कराया. इस मौके पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी आशीष कुमार भी उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details