झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

संदिग्ध कोरोना पीड़ित की हो रही जांच, आइसोलेशन वार्ड में रखे गए मरीज - आइसोलेशन वार्ड में रखे गए मरीज

पलामू के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हुसैनाबाद में कोरोना के संदिग्ध मरीज का सैंपल जांच के लिए पलामू स्वास्थ्य टीम ले गई है. सीएस ने बताया की स्वास्थ विभाग पूरी तरह से सक्रिय है. उन्होंने बताया कि प्रमोद भुइयां काफी दिन पहले काम से घर लौटा है. उन्होंने बताया कि जांच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा.

Investigation, जांच
जांत करते स्वास्थ्यकर्मी

By

Published : Mar 22, 2020, 10:54 PM IST

पलामू: जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हुसैनाबाद में कोरोना के संदिग्ध मरीज का सैंपल जांच के लिए पलामू स्वास्थ्य टीम ले गई है. छत्तरपुर अनुमंडल के लठेया स्थित सुशीगंज गांव निवासी गहनु भुईयां और उसकी बेटी की मौत एक सप्ताह के दौरान हो चुकी है.

देखें पूरी खबर

फरार थे पिता-बेटी

मृतक गहनु भुइयां का बेटा प्रमोद भुईयां और उसकी पत्नी सबिता देवी शनिवार को देवी धाम हैदरनगर गए थे. सूचना मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन उन्हें ढूंढने निकला तब पता चला था कि वो भाग गए. काफी खोजबीन के बाद उन्हें हुसैनाबाद नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर एक कृष्णा नगर गणेश पुरी से शनिवार की रात प्रमोद के ससुराल अकली भुईयां के घर आये थे. मोहल्लावासियों ने रविवार की सुबह इसकी सूचना पुलिस-प्रशासन को दी.

आइसोलेशन वार्ड में रखे गए मरीज

जानकारी मिलते ही हुसैनाबाद अनुमंडल पदाधिकारी कुंदन कुमार, सीएचसी हुसैनाबाद के प्रभारी डॉ एसके रवि, पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी राजदेव प्रसाद वहां पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. प्रमोद भुइयां और उसकी पत्नी सबिता देवी को स्वास्थ टीम ने सामुदायिक स्वास्थ केंद्र लाकर प्राथमिक आइसोलेशन वार्ड में रखा और पलामू के सिविल सर्जन को दी. सूचना मिलते ही पलामू सीएस डॉ जॉन एफ कनेडी अपनी टीम के साथ हुसैनाबाद सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पहुंचकर प्रमोद भुईयां और उसकी पत्नी सबिता देवी का सैंपल लेकर जांच केंद्र भेज दिया है.

सीएस ने की एहतियात बरतने की अपील

इस बारे में पलामू सीएस ने बताया की स्वास्थ विभाग पूरी तरह से सक्रिय है. उन्होंने बताया कि प्रमोद भुइयां काफी दिन पहले काम से घर लौटा है. उन्होंने बताया कि जांच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा की प्रमोद और उसकी पत्नी कोरोना वायरस से पीड़ित है कि नहीं. उन्होंने आम लोगों को एहतिहात बरतने की जरूरत बताया. उन्होंने कहा कि सतर्कता ही कोरोना वायरस से बचाव का उपाय है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details