झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लातेहारः एक हफ्ते बाद भी नहीं मिला नाबालिग का सिर, पुलिस की छानबीन जारी - झारखंड न्यूज

लातेहार के मनिका में पिछले दिनों हुए कथित नरबलि मामले को सुलझाना पुलिस के लिए काफी मुश्किल होता जा रहा है. पुलिस अब तक दो में से एक नाबालिग बच्चे का सिर नहीं ढूंढ पाई है.

घटना स्थल की जांच करती पुलिस

By

Published : Jul 17, 2019, 5:01 PM IST

Updated : Jul 17, 2019, 6:23 PM IST

पलामूः लातेहार के मानिका थाना क्षेत्र के सेमरहट में पिछले दिनों दो नाबालिगों के कथित नरबलि का मामला सामने आया था. जिसमें से एक बच्चे के शरीर के सभी अंग पुलिस को मिल चुके हैं. जबकि दूसरे बच्चे का सिर घटना के एक सप्ताह बाद भी पुलिस नहीं खोज पायी है.

देखें पूरी खबर

क्या है मामला

बता दें कि सेमरहट में 11 जुलाई को दो नाबालिगों के कथित नरबलि मामले में पुलिस ने नरबलि की घटना से इंकार किया था. पुलिस का कहना है कि मौके से पुलिस को नरबलि से जुड़े कोई सबूत नहीं मिले हैं. जांच के लिए लातेहार पुलिस ने एसआईटी का गठन किया है. पुलिस ने आरोपी सुनील उरांव को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. जहां कोर्ट ने उसे रिनपास भेज दिया है.
आरोपी रिनपास में भर्ती, पूछताछ मुश्किल

पलामू रेंज के डीआईजी विपुल शुक्ला ने बताया कि आरोपी सुनील उरांव से पूछताछ के बाद ही दूसरे नाबालिग के सिर के बारे में जानकारी मिल सकती है. पुलिस भी हर स्तर से नाबालिग का सिर ढूंढने का प्रयास कर रही है. आरोपी सुनील रिनपास में भर्ती है, उससे पूछताछ मुश्किल है. डीआईजी ने बताया कि ऐसी बात सामने आई है कि घटना के दिन सुनील झोला ले कर बाहर निकला था. उस झोले में क्या था यह जांच का विषय है. घटनास्थल से एक सिर बरामद हुआ था तो दूसरा भी बरामद हो सकता है. आरोपी से पूछताछ के बाद ही कई तथ्य सामने आएंगे.
ये भी पढ़ें-चतरा में भूख से मौत मामले पर कांग्रेस ने BJP पर कसा तंज, झारखंड के अव्वल रहने पर दी बधाई

आरोपी के खिलाफ पुलिस को मिला है प्रयाप्त साक्ष्य- डीआईजी

डीआईजी विपुल शुक्ला ने बताया कि आरोपी सुनील उरांव के खिलाफ पुलिस ने पर्याप्त साक्ष्य जुटाए हैं. जिससे उसे सजा दिलवाई जा सके. कोर्ट ने उसे रिनपास भेजा है. पुलिस की टीम डॉक्टरों से सलाह ले रही है. पुलिस की एक स्पेशल टीम डॉक्टरों के साथ मिल कर सुनील उरांव पर नजर बनाए हुए है. मामले में एफएसएल जांच भी हुई है.

Last Updated : Jul 17, 2019, 6:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details