झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दिव्यांग स्कूल की लड़की के गर्भवती होने के मामले में जांच तेज, आरोपी को भेजा गया रिमांड होम - Minor student pregnant in Palamu

पलामू में एक दिव्यांग स्कूल की नाबालिग छात्रा गर्भवती हो गई. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है. पीड़िता का न्यायिक दंडाधिकारी के सामने 164 का बयान दर्ज किया गया, जबकि आरोपी को भी न्यायिक दंडाधिकारी के सामने पेश किया गया. आरोपी स्कूल का ही एक नाबालिग है.

investigation-intensified-in-case-of-a-pregnant-girl-from-divyang-school-in-palamu
पलामू में नाबालिग छात्रा हुई गर्भवती

By

Published : Sep 9, 2020, 10:54 PM IST

पलामू:जिले में संचालित एक दिव्यांग स्कूल के नाबालिग लड़की के गर्भवती होने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है. पीड़िता के पिता के बयान के आधार पर टाउन थाना में एफआईआर दर्ज की गई है. बुधवार को पीड़िता का न्यायिक दंडाधिकारी के सामने 164 का बयान दर्ज किया गया, जबकि आरोपी को भी न्यायिक दंडाधिकारी के सामने पेश किया गया. मामले में आरोपी को रिमांड होम भेजा गया है, जबकि पीड़िता को बालिका गृह भेज दिया गया है.

इसे भी पढे़ं:- पलामूः जमीन विवाद में दो पक्षों में मारपीट, 7 लोग जख्मी


पलामू में दिव्यांग स्कूल की एक 14 वर्षीय नाबालिग छात्रा गर्भवती हो गई है. मामले में स्कूल के ही एक नाबालिग पर आरोप लगा है. बाल संरक्षण आयोग की टीम ने भी पीड़िता का काउंसलिंग किया है. इस मामले में स्कूल के संचालन और प्रबंधन को लेकर भी जांच होगी. पुलिस कई बिंदुओं पर जांच करेगी. स्कूल में अधिक और कम उम्र के भी बच्चे हैं, जबकि लड़के और लड़कियों के लिए एक ही कैंपस है. स्कूल के संचालन एनजीओ के माध्यम से होता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details