झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Kodha Gang in Palamu: पलामू में कोढा गैंग के 5 अपराधी गिरफ्तार, खुजली पाउडर का इस्तेमाल कर लूट को देते थे अंजाम - पलामू न्यूज

पलामू में अंतरराज्यीय लुटेरा गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अपराधियों में एक महिला भी शामिल है. यह महिला सहिया के पद पर कार्यरत है. हालांकि, गिरोह के सरगाना फरार है.

Interstate robber arrested in Palamu
पलामू में अंतर्राज्यीय लुटेरा गिरोह के महिला समेत पांच सदस्य गिरफ्तार

By

Published : Jan 2, 2022, 5:02 PM IST

Updated : Jan 2, 2022, 5:28 PM IST

पलामूःपांकी थाने की पुलिस ने अंतरराज्यीय लुटेरा गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लुटेरों में एक महिला रिंकी देवी भी शामिल है. इसके अलावा दीपक कुमार यादव, राहुल यादव, सुनील नट को गिरफ्तार किया गया है. हालांकि, गिरोह के सरगाना बासुदेव नट पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.

यह भी पढ़ेंःनकली बंदूक दिखाकर व्यवसायी से लाखों की लूट, रकम के साथ तीन गिरफ्तार

पिछले दिनों पांकी थाना क्षेत्र के भारतीय स्टेट बैंक से पैसा निकाल कर जा रही किरण देवी से 40 हजार रुपये की छिनतई की वारदात हुई थी. इस घटना की पुलिस जांच-पड़ताल शुरू की और कोढ़ा गैंग तक पहुंची. पुलिस ने बताया कि कोढ़ा गैंग के सरगाना बासुदेव नट ने उदयपुरा स्वाथ्य्य केंद्र पर कार्यरत सहिया रिंकी देवी के साथ मिलकर गैंग तैयार किया और लूट के साथ छिनतई की घटनाओं का संचालन करने लगा. यह गैंग पिछले आठ सालों से संचालित किया जा रहा है.

बासुदेव नट और सहिया रिंकी देवी के बीच प्रेम संबंध

पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि 40 हजार रुपये छिनतई की जांच शुरू की गई तो दीपक कुमार यादव, राहुल यादव, सुनील नट, रिंकी देवी और कृत सिंह को गिरफ्तार किया गया. इन गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि गिरोह का सरगना बासुदेव नट है. एसपी ने कहा कि बासुदेव नट और सहिया रिंकी देवी के बीच प्रेम संबंध है, दोनों मिलकर गिरोह संचालित करते हैं. उन्होंने बताया कि रिंकी देवी ने ही पांकी इलाके में बासुदेव को किराये पर मकान दिलवाया है. उन्होंने बताया कि रिंकी और बासुदेव नट घटना को अंजाम देते वक्त हर बार सदस्य को बदल देते थे और रेकी करने के बाद सदस्यों को कटिहार और छत्तीसगढ़ से बुलाते थे.


छत्तीसगढ़ और यूपी में भी दिया है घटना को अंजाम
गिरफ्तार गिरोह के सदस्य घटना को अंजाम देने के लिए खुजली पाउडर का इस्तेमाल करता था. पुलिस ने बताया कि रेकी करने वाले सदस्य ही संबंधित लोगों की बाइक या वाहन पर खुजली का पाउडर छिड़क देते थे. यही वजह है कि गिरफ्तार आरोपियों के पास से 35 पुड़िया खुजली पाउडर बरामद किया गया है. एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी सिर्फ झारखंड में ही नहीं बल्कि यूपी और छत्तीसगढ़ में भी छिनतई की घटना को अंजाम दे चुके हैं.

Last Updated : Jan 2, 2022, 5:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details