पलामूः पांकी हिंसा में बाद रविवार से स्थिति सामान्य होने की उम्मीद है. रविवार से इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गयी है. जबकि धारा 144 में भी छूट दी जाएगी. पलामू डीसी ए दोड्डे ने बताया कि रविवार से इंटरनेट सेवा शुरू हो जाएगी, स्थिति सामान्य है. उन्होंने बताया कि रविवार को सुबह 12 बजे से शांति समिति की बैठक होगी.
Palamu Violence Update: पलामू में इंटरनेट सेवा बहाल, शांति समिति की भी होगी बैठक - पलामू डीसी ए दोड्डे
पलामू के पांकी में अब हालात सामान्य हैं. रविवार से प्रशासन की तरफ से धारा 144 में छूट दी जाएगी. वहीं इंटरनेट सेवा भी शुरू कर दी गयी है. वहीं हिंसा को लेकर अभी तक 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
पांकी में हालत सामान्य है. एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि मामले में उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. मामले में अब तक 18 लोग गिरफ्तार हुए हैं. इलाके में हालात सामान्य हैं. हिंसा के बाद 13 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया था जबकि पांच उपद्रवियों को बाद में गिरफ्तार किया गया है.
हाई अलर्ट पर रही पुलिस, हर स्थिति से थी निबटने को तैयारःपांकी हिंसा के बाद शनिवार को पुलिस हाई अलर्ट पर रही. पुलिस किसी भी स्थिति से निबटने को तैयार थी. पांकी बाजार क्षेत्र में रैफ के साथ साथ 2000 से अधिक जवानों को तैनात किया गया था. वहीं सभी धार्मिक स्थलों की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी. बुधवार के बाद पांकी और उसके आस पास के इलाके में हिंसा की खबर नहीं है. हालात पूरी तरह से सामान्य है. पांकी हिंसा के बाद पलामू में बुधवार की रात से इंटरनेट सेवा बाधित है. जिस कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
शांति समिति की बैठक में होगा विवाद का निपटाराः इसी मामले को लेकर रविवार को पांकी थाना में शांति समिति की बैठक होगी. इसी बैठक में दोनों पक्षों के विवाद का निपटारा किया जाएगा. दोनों पक्षों के बीच पांकी में महाशिवरात्रि के तोरण द्वार लगाने को लेकर विवाद हुआ था.