पलामू: जिले में आयोजित होने वाले इंटरस्टेट फुटबॉल टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया गया है. टूर्नामेंट का आयोजन पलामू पुलिस लाइन स्टेडियम में होने वाला था. इसकी जानकारी आयोजन समिति ने दी है. टूर्नामेंट की शुरुआत 4 अप्रैल से होनी थी. टूर्नामेंट आयोजन की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी थी और दो अप्रैल के बाद टीमें पलामू पहुंचने वाली थी, लेकिन कोविड 19 के बढ़ते प्रकोप के कारण टूर्नामेंट को स्थगित किया गया है.
कोविड-19 प्रकोपः इंटर स्टेट फुटबॉल टूर्नामेंट स्थगित, पलामू पुलिस लाइन स्टेडियम में होना था आयोजन - पलामू स्पोर्टस न्यूज
पलामू में आयोजित होने वाले इंटरस्टेट फुटबॉल टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया गया है. इसकी जानकारी आयोजन समिति ने दी है. टूर्नामेंट आयोजन की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी थी लेकिन बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए इसे स्थगित कर दिया गया है.
पलामू समाहरणालय
ये भी पढ़ें-सीएम हेमंत सोरेन राष्ट्रीय जूनियर महिला हॉकी खिलाड़ियों से ऑनलाइन हुए रूबरू, परेशानियों से हुए अवगत
इंटर स्टेट फुटबाल टूर्नामेंट में पूरे देश के आठ राज्यों की टीम भाग लेने वाली थी. टूर्नामेंट के सारे मैच रात में खेले जाने थे. आयोजन समिति के प्रधान संरक्षक सांसद वीडी राम, मुख्य संरक्षक डीसी शशि रंजन और अध्यक्ष एसपी संजीव कुमार सिंह को बनाया गया है.
Last Updated : Apr 1, 2021, 5:53 PM IST