झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पहले से मजबूत हुआ पलामू पुलिस का खुफिया तंत्रः एसपी चंदन कुमार सिन्हा - पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा

पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने अरसे पहले पुलिस का खुफिया तंत्र कमजोर होने की बात स्वीकार की है. एसपी का कहना है कि अब पुलिस का खुफिया तंत्र मजबूत कर लिया गया है.

intelligence system of Palamu police was weak earlier said SP Chandan Kumar Sinha
एसपी चंदन कुमार सिन्हा

By

Published : Apr 3, 2022, 11:00 PM IST

Updated : Apr 4, 2022, 8:07 AM IST

पलामूःपलामू पुलिस खुफिया तंत्र को मजबूत करने पर ध्यान दे रही है. इसका असर भी दिखने लगा है. खुफिया तंत्र के मजबूत होने से पलामू पुलिस को लगातार नक्सली और आपराधिक संगठनों खिलाफ सफलता मिल रही है. नतीजतन पलामू पुलिस को पिछले एक वर्ष के अंदर प्रतिबंधित नक्सली संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (TSPC) और झारखंड जनमुक्ति परिषद (JJMP) के खिलाफ कई सफलता मिली है. एसपी चंदन कुमार सिन्हा का कहना है पहले पलामू पुलिस का खुफिया तंत्र कमजोर था.

ये भी पढ़ें-पीयूष गोयल बोले- फिल्म RRR की तरह रिकॉर्ड तोड़ने में जुटी भारतीय अर्थव्यवस्था


पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि खुफिया तंत्र की बदौलत ही पुलिस को सफलता मिली है. पुलिस का सूचना तंत्र पहले से व्यापक हुआ है. जिसके कारण नक्सली संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (TSPC) और झारखंड जनमुक्ति परिषद (JJMP) के टॉप कमांडर मारे गए हैं या पकड़े गए हैं. इससे दोनों संगठन आज पलामू में अंतिम सांसें गिन रहे हैं. एसपी का कहना है कि कुछ वर्ष पहले तक पुलिस का खुफिया तंत्र बेहद कमजोर हुआ करता था. धीरे-धीरे पुलिस का खुफिया तंत्र मजबूत हुआ और नक्सल, आपराधिक संगठन के खिलाफ एक एक जानकारी पुलिस तक पहुंच रही है. पुलिस कई स्तर पर सूचनाओं का सेंसर कर रही है. ग्रामीण और शहर में अलग-अलग स्तर पर खुफिया तंत्र को मजबूत किया गया है.

Last Updated : Apr 4, 2022, 8:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details