पलामू: चाईबासा में हुए नक्सल हमले में शहीद सब इंस्पेक्टर अमित तिवारी काफी मिलनसार और मृदुभाषी थे. अमित तिवारी पलामू के रेहला थाना क्षेत्र के तोलरा गांव के रहने वाले थे. अमित तिवारी के चाचा निरंजन तिवारी भी पुलिस इंस्पेक्टर हैं और चाईबासा में ही तैनात हैं. शहीद होने के बाद गांव में मातम है और सन्नाटा पसरा हुआ है. अमित गांव के युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय थे और उनके साथ युवाओं को टोली निकलती थी.
ये भी पढ़ें-तीन दिन पहले जन्मे बेटे का मुंह भी नहीं देख पाए सब इंस्पेक्टर अमित तिवारी, नक्सलियों से लोहा लेते हुए शहीद
उनकी प्रारंभिक शिक्षा गांव में हुई है और कॉलेज की पढ़ाई मेदिनीनगर के जीएलए कॉलेज के हुई. अमित तिवारी डालटनगंज से स्नातक की पढ़ाई करने के बाद 2012 में पुलिस सेवा में भर्ती हुए थे. पुलिस सेवा में भर्ती के बाद उनकी तैनाती खूंटी और पाकुड़ जिले में हुई थी. दोनों जगहों पर वे कई थानों के प्रभारी रहे थे. करीब 8 महीने पहले उनकी तैनाती जगुआर में हुई थी. जगुआर में तैनाती के बाद वे नक्सल विरोधी अभियान में चाईबासा में तैनात थे.