पलामूःआपसी विवाद में 15 नवंबर को पलामू में युवक को गोली मारी गई थी. गोली युवक के गर्दन और पेट में लगी थी. घटना के नौ दिनों के बाद युवक की मौत हो गई (Injured Youth Died in palamu )है. डॉक्टरों ने युवक को जवाब दे दिया था. इसके बाद परिजन युवक को घर लेकर जा रहे थे. इसी क्रम में रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में युवक के शव का पोस्टमार्टम किया गया है. दरअसल, 15 नवंबर को पलामू प्रमंडल के मुख्यालय मेदिनीनगर रेड़मा के करमाही इलाके में आपसी विवाद में दीपक पाठक को गोली मारी गई थी. युवक के गर्दन और पेट मे गोली लगी थी.
ये भी पढ़ें-लोहरदगा में युवक की हत्या मामला, पीएलएफआई उग्रवादियों से जुड़े हैं तार
पलामू के सतबरवा के पास युवक ने तोड़ा दमःजिसके बाद उसे इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था. बाद में डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए उसे रिम्स रेफर कर दिया था. रिम्स में करीब आठ दिनों तक भर्ती रहने के बाद डॉक्टरों ने उसे जवाब दे दिया था. परिजन दीपक पाठक को घर लेकर जा रहे थे. इसी क्रम में पलामू के सतबरवा के पास उसकी मौत हो गई.
फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारीः मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र के टीओपी दो के प्रभारी रूद्रानंद सरस ने बताया कि घटना में शामिल अपराधी फरार हैं. जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही (Police Conducting Raids to Arrest Criminals) है. उन्होंने कहा कि रांची से मेदिनीनगर लाने के क्रम में दीपक पाठक की मौत हो गई है.
घर के पास स्पीड ब्रेकर बनवाने के दौरान हुआ था विवादःजानकारी के अनुसार दीपक पाठक के भाई का इलाके के प्रकाश भुइयां और सुनील भुइयां के साथ विवाद हुआ था. इसी विवाद में दीपक पाठक को गोली मारी गई थी. हालांकि उस दौरान एक बात निकल कर सामने आई थी कि दीपक पाठक अपने घर के पास स्पीड ब्रेकर बनवा रहा था. इसी को लेकर दोनों युवकों के साथ विवाद हुआ था. मेदिनीनगर टाउन थाना में मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई थी.