झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

भारत बंद पलामू में बेअसर, चौक-चौराहों पर पुलिस के जवान तैनात - दलित संगठनों ने भारत बंद का आहवाहन

नागरिक संसोधन कानून के खिलाफ दलित संगठनों ने आज भारत बंद का आह्वाहन किया था. मगर इस बंद का झारखंड के पलामू जिला में कोई असर नहीं देखने को मिला. जिला में यात्री बसों का परिचालन पूरी तरह से सामान्य रहा, बाजार खुले रहे.

India bandh has no effect in Palamu
पलामू बाजार

By

Published : Jan 29, 2020, 11:40 AM IST

पलामू: देश में CAA और NRC के खिलाफ आज भारत बंद का ऐलान किया गया था. मगर इस बंद का पलामू में कोई असर नहीं दिख रहा है. जिला में जनजीवन सामान्य है.

जानकारी देते संवाददाता

ये भी देखेंं-बेड़ो में निकाली गई मौन जुलूस, लोहरदगा हिंसा में घायल नीरज राम प्रजापति की मौत का लोगों में दिखा आक्रोश

नागरिक संसोधन कानून के खिलाफ दलित संगठनों ने भारत बंद का आह्वाहन किया था. बंद को लेकर पलामू पुलिस अलर्ट थी, जगह-जगह चौक चौराहों पर बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था. सुबह से ही पुलिस बल चौक चौराहों पर थी. लेकिन बंद का कोई खास असर यहां नहीं दिखा. यात्री बसों का परिचालन पूरी तरह से सामान्य रहा, बाजार खुले रहे. ग्रामीण इलाकों में भी बंद का कोई असर नहीं रहा.


ABOUT THE AUTHOR

...view details