पलामू:जिला बार एसोसिएशन के बैनर तले जिला जज पंकज कुमार को बर्खास्त करने की मांग को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर वकीलों की 12 सदस्यीय टीम बैठ गई है. बीते 15 फरवरी से जिले के वकील अपनी मांग को लेकर कार्य बहिष्कार कर रहे हैं.
जिला व्यवहार न्यायालय के प्रधान जिला जज पंकज कुमार को बर्खास्त करने की मांग को लेकर पलामू जिला बार एसोसिएशन ने सोमवार से अनिश्चितकालीन अनशन शुरू किया है. अनशन पर अधिवक्ताओं की 12 सदस्यीय टीम एडवोकेट सुधा पांडेय के नेतृत्व में मेदिनीनगर कचहरी परिसर में भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं. पलामू के वकील 15 फरवरी से आंदोलन पर है और न्यायिक कार्यों का बहिष्कार कर रहे हैं. बीते 15 फरवरी को कोर्ट परिसर में जिला जज पंकज कुमार और बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सच्चिदानंद तिवारी के बीच विवाद हुआ था, जिसके बाद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ने जज पंकज कुमार पर मारपीट का आरोप लगा था.