झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू: कोविड-19 वार्ड में संक्रमण का बढ़ रहा खतरा, दंडाधिकारी तैनात - पलामू में बढ़ रहे कोरोना मरीज

पलामू में कोविड-19 का संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है. बड़ी संख्या में संक्रमित मरीज अस्पतालों में भर्ती हो रहे हैं. हाल ही में मेदिनीनगर का पूरा परिवार ही संक्रमित हो गया है. भीड़ को देखते हुए दंडाधिकारी तैनात किए गए हैं.

increased risk of infection in covid-19 ward in palamu
पलामू: कोविड-19 वार्ड में संक्रमण का बढ़ रहा खतरा, दंडाधिकारी तैनात

By

Published : Apr 27, 2021, 12:09 PM IST

पलामू:जिले में कोरोना का कहर लगातार बढ़ रहा है. कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. ऐसे में प्रशासन के सामने भारी चुनौती खड़ी हो गई है.MMCH, छत्तरपुर, हरिहरगंज, लेस्लीगंज, पांकी, विश्रामपुर और हुसैनाबाद में कोविड-19 के मरीजों का इलाज हो रहा है. कोविड वार्ड के बाहर बड़ी संख्या में संक्रमित मरीजों के परिजनों का जमावड़ा देखने को मिल रहा है.

देखें पूरी खबर

परिवार के सदस्य बेझिझक होकर वार्डों के अंदर जा रहे हैं और संक्रमित मरीजों से मुलाकात कर रहे हैं. इससे संक्रमण का खतरा और फैल रहा है. इस भीड़ को देखते हुए दंडाधिकारी तैनात किए गए हैं.

इसे भी पढ़ें-मरीज को ले जाने के लिए नहीं मिला स्ट्रेचर, तो ICU वार्ड में ही घुसा दी स्कूटी, देखें VIDEO

कोविड-19 परिजनों की भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने कड़ा निर्णय लिया है. बता दें कि एमएमसीएच में कोविड-19 वार्ड के बाहर दंडाधिकारी की तैनाती की गई है. मरीज और इलाज करने वाले कर्मियों को छोड़कर किसी को भी जाने की इजाजत नहीं है. सदर एसडीएम राजेश कुमार साह ने बताया कि भीड़ को देखते हुए दंडाधिकारियों की तैनाती की गई है ताकि परिजन अंदर न जा सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details