पलामू:जिले में कोरोना का कहर लगातार बढ़ रहा है. कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. ऐसे में प्रशासन के सामने भारी चुनौती खड़ी हो गई है.MMCH, छत्तरपुर, हरिहरगंज, लेस्लीगंज, पांकी, विश्रामपुर और हुसैनाबाद में कोविड-19 के मरीजों का इलाज हो रहा है. कोविड वार्ड के बाहर बड़ी संख्या में संक्रमित मरीजों के परिजनों का जमावड़ा देखने को मिल रहा है.
परिवार के सदस्य बेझिझक होकर वार्डों के अंदर जा रहे हैं और संक्रमित मरीजों से मुलाकात कर रहे हैं. इससे संक्रमण का खतरा और फैल रहा है. इस भीड़ को देखते हुए दंडाधिकारी तैनात किए गए हैं.