झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

राहतः पलामू में कोरोना से ठीक होने वालों की बढ़ी संख्या, ऑक्सीजन प्लांट लगाने की मांग

पलामू में लंबे अंतराल के बाद पॉजिटिव से ज्यादा ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. कुल 176 मरीज ठीक हुए हैं, जबकि 2 लोगों की मौत हो गई है. सांसद विष्णु दयाल राम ने डीसी को चिट्ठी लिखकर ऑक्सीजन प्लांट लगाने की मांग की है.

Increased number of patients recovering from corona in Palamu
पलामू में कोरोना से ज्यादा ठीक होने वाले मरीजों की बढ़ी संख्या

By

Published : Apr 28, 2021, 7:14 AM IST

पलामू:लंबे अंतराल के बाद कोविड 19 को लेकर राहत भरी खबर निकलकर सामने आई है. मंगलवार को संक्रमित से ज्यादा ठीक होने वाले मरीजों के आंकड़े निकलकर सामने आए. मंगलवार को 176 मरीज ठीक हुए हैं, 2 लोगों की मौत हुई है. एक शख्स को वेंटिलेटर नहीं मिला
जिससे रिम्स जाने के दौरान उसकी मौत हो गई. अब धीरे धीरे आंकड़ा कम हो रहा है.

इसे भी पढ़ें-जमशेदपुर से दिल्ली, यूपी, बिहार और हरियाणा भेजी गई ऑक्सीजन, स्वास्थ्य मंत्री ने दिखाई हरी झंडी

विधायक और सांसद ने ऑक्सीजन प्लांट के लिए लिखा पत्र

सोशल मीडिया पर ऑक्सीजन प्लांट को लेकर चले अभियान के बाद पलामू सांसद और हुसैनाबाद विधायक भी इस मुहिम में शामिल हो गए हैं. बता दें कि पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ने डीसी को चिट्ठी लिखकर ऑक्सीजन प्लांट लगाने की मांग की है. डीसी को लिखे पत्र में उन्होंने कहा है कि पलामू में 50 बेड वाले अस्पताल के लिए ऑक्सीजन प्लांट लगाने की जरूरत है. हुसैनाबाद विधायक कमलेश सिंह ने सीएम को पत्र लिखकर पलामू में ऑक्सीजन प्लांट लगाने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details