झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मतदाता जागरूकता के तहत सेल्फी प्वाइंट का उद्घाटन, निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा- लोकतंत्र के लिए वोट जरूरी - उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि

झारखंड विधानसभा चुनाव में मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए पलामू में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान में जगह-जगह पर  सेल्फी प्वाइंट बनाए गए है. इसका उद्घाटन जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि ने किया.

सेल्फी प्वाइंट का उद्घाटन

By

Published : Nov 7, 2019, 1:16 PM IST

पलामू: विधानसभा चुनाव 2019 में मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि ने समाहरणालय परिसर में सेल्फी प्वाइंट का उद्घाटन किया.

उपायुक्त ने बताया कि कलेक्ट्रेट में दो सेल्फी प्वाइंट लगाए गए है. वहीं, शहर थाना, भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी, केंद्रीय पुस्तकालय और छहमुहान चौक पर सेल्फी प्वाइंट लगाया गया है. उन्होंने कहा कि मतदान हर व्यस्क भारतीय नागरिक का अधिकार है और लोकतंत्र में सीधी सहभागिता का अवसर प्रदान करता है. जितने लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे हमारा लोकतंत्र उतना ही मजबूत होगा, आगे बढ़ेगा और दुनिया के अन्य लोकतांत्रिक देशों के लिए मिसाल बनेगी.

उद्घाटन करते उपायुक्त

ये भी देखें- दिल्ली में कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक, उम्मीदवारों के नाम पर मंथन, लेकिन जेएमएम से गठबंधन पर सस्पेंस बरकरार

उन्होंने सोशल मीडिया के प्रभाव की चर्चा करते हुए कहा कि लोग सेल्फी प्वाइंट के पास सेल्फी खिंचवाकर सोशल मीडिया में डालें ताकि अधिक से अधिक लोग मतदान के प्रति जागरूक हों और मतदाताओं की संख्या अधिक से अधिक बढ़े.

उपायुक्त ने कहा उम्मीद इस अभियान से युवा मतदाता आकर्षित होंगे और सकारात्मक ऊर्जा के साथ मतदान प्रक्रिया में सक्रिय रूप से भागीदार बनेंगे. इस अवसर पर स्वीप कोषांग के पदाधिकारी शत्रुंजय कुमार समेत बड़ी संख्या में समाहरणालय के कर्मी मौजूद रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details