पलामू: हरिहरगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत (Hariharganj Block) अररुआ कला गांव के समीप नवनिर्मित हरिहरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का शुभारंभ मंगलवार को विधायक कमलेश कुमार सिंह ने किया. 16.5 करोड़ की लागत से 30 बेड का अस्पताल बन कर तैयार हुआ है. मौके पर विधायक कमलेश कुमार सिंह ने कहा कि इस स्वास्थ्य केंद्र के उद्घाटन (Community Health Center Hariharganj) के साथ क्षेत्र को एक बड़े अस्पताल क सौगात मिली है. आने वाले समय में इस क्षेत्र के लोगों को बेहतर चिकित्सा के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं पडे़गी.
अस्पताल में चिकित्सक और सारी सुविधा जल्द मुहैया करायी जाएगीः विधायक (MLA Kamlesh Kumar Singh) ने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि यहां चिकित्सक और सारी सुविधा जल्द से जल्द मुहैया हो सके. उन्होंने कहा कि हरिहरगंज क्षेत्र के लिए प्रत्येक वर्ष विधायक कोटा की एक करोड़ राशि विकास कार्य पर खर्च की जाएगी.