झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हरिहरगंज में नवनिर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जनता को समर्पित - हरिहरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र

पलामू के अररुआ कला गांव के समीप 16.5 करोड़ की लागत से हरिहरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Community Health Center Hariharganj) बन कर तैयार हो गया है. इसका उद्घाटन मंगलवार को विधायक कमलेश कुमार सिंह ने कर के जनता को समर्पित कर दिया.

Guests present at the opening ceremony
उदघाटन कर्यक्रम में मौजूद अतिथि

By

Published : Nov 15, 2022, 8:09 PM IST

पलामू: हरिहरगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत (Hariharganj Block) अररुआ कला गांव के समीप नवनिर्मित हरिहरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का शुभारंभ मंगलवार को विधायक कमलेश कुमार सिंह ने किया. 16.5 करोड़ की लागत से 30 बेड का अस्पताल बन कर तैयार हुआ है. मौके पर विधायक कमलेश कुमार सिंह ने कहा कि इस स्वास्थ्य केंद्र के उद्घाटन (Community Health Center Hariharganj) के साथ क्षेत्र को एक बड़े अस्पताल क सौगात मिली है. आने वाले समय में इस क्षेत्र के लोगों को बेहतर चिकित्सा के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं पडे़गी.

अस्पताल में चिकित्सक और सारी सुविधा जल्द मुहैया करायी जाएगीः विधायक (MLA Kamlesh Kumar Singh) ने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि यहां चिकित्सक और सारी सुविधा जल्द से जल्द मुहैया हो सके. उन्होंने कहा कि हरिहरगंज क्षेत्र के लिए प्रत्येक वर्ष विधायक कोटा की एक करोड़ राशि विकास कार्य पर खर्च की जाएगी.

सीएचसी के पुराने भवन को शहरी स्वास्थ्य केंद्र बनाने की मांगःउन्होंने कहा कि उनका प्रयास पूरे विधानसभा क्षेत्र को चिकित्सा, सड़क, पेयजल, बिजली के मामले में अव्वल दर्जे पर पहुंचाने का है. वहीं स्थानीय लोगों ने आवेदन देकर सीएचसी के पुराने भवन को शहरी स्वास्थ्य केंद्र बनाने की मांग की.

ये भी थे माैजूदः इस मौके पर प्रभारी सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार सिंह, डीपीएम दीपक गुप्ता, बीडीओ जयप्रकाश नारायण, सीओ बासुदेव राय, सीएचसी चिकित्सा पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह, थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास, डॉ राजेश कुमार, डॉ अरविंद कुमार, विधायक प्रतिनिधि अजीत कुमार सिंह, बीपीएल संजय सिंह, जिप सदस्य मंजू देवी, विधायक प्रतिनिधि संदीप पासवान, संतोष प्रजापति, सांसद प्रतिनिधि अरुण मिश्रा आदि माैजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details