पलामूः जिले के हैदरनगर प्रखंड अंतर्गत इमामनगर बरेवा पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना के आवंटन में गड़बड़ी को लेकर जनसेवक सह पंचायत सचिव राजेंद्र प्रसाद सिंह को ग्रामीणों ने पंचायत सचिवालय में तीन घंटे तक बंधक बनाकर रखा. थाना प्रभारी सुरेंद्र प्रसाद ने दल बल के साथ इमामनगर बरेवा पंचायत सचिवालय पहुंचकर पंचायत सचिव को मुक्त करा लिया है. थाना प्रभारी ने बताया कि बंधक बनाने वाले लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. जबकि ग्रामीणों का आरोप है कि पंचायत सचिव राजेंद्र प्रसाद सिंह ने प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रतिक्षा सूची के अनुसार क्रमबद्ध आवास का आवंटन ना कर पैसे के बल पर बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की है. ग्रामीणों की मांग है कि उच्चाधिकारी पंचायत सचिव पर जांच कर कार्रवाई करें. उन्होंने यह भी मांग की है कि सूची के अनुसार क्रमवार आवास का आवंटन कराया जाए. जबकि प्रखंड विकास पदाधिकारी राहुल देव ने कहा कि ग्रामीणों की शिकायत है, तो उन्हें नियमानुसार शिकायत करनी चाहिए थी. इस तरह की हरकत किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
पलामू: पंचायत सचिव को ग्रामीणों ने बनाया बंधक, पीएम आवास योजना में अनियमितता का आरोप - in Palamu Panchayat Secretary accused of Irregularity in PMAY scheme
पलामू में हैदरनगर प्रखंड अंतर्गत इमामनगर बरेवा पंचायत में पीएम आवास में गड़बड़ी का मामला सामने आया है. इससे गुस्साए ग्रामीणों ने पंचायत सचिव पर अनियमितता का आरोप लगाया. इसके बाद ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया और पंचायत सचिव को बंधक बना लिया. इसके तीन घंटे बाद पुलिस ने पंचायत सचिव को मुक्त कराया है.
ये भी पढ़ें: देवघर के पालोजोरी प्रखंड के BDO की जमशेदपुर में संदिग्ध मौत, पटरी पर मिली लाश
प्रतिक्षा सूची में जिन लोगों का नाम पहले था, उन्हें आवास का लाभ नहीं देकर बाद वाले को आवास का आवंटन किया गया है. इस मामले को लेकर ग्रामीण काफी आक्रोशित थे. स्थानीय निवासी अरुण कुमार मेहता, प्रभू विश्वकर्मा, मालती कुंवर समेत कई लोगों ने बताया कि पंचायत सचिव ने आवास के नाम पर कई लोगों से पांच से दस हजार रुपये की उगाही की है. ग्रामीणों के आरोपों को लेकर पंचायत सचिव राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि उनके खिलाफ राजनीति की जा रही है. उन्होंने किसी से पैसा नहीं लिया है. नियम के तहत पंचायत में आवास का आवंटन किया जा रहा है.