पलामू: मेदिनीनगर टाउन थाना इलाके में नाबालिग के साथ दरिंदगी के मामले में मुख्य आरोपी अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर है. वारदात को 14 को अंजाम दिया गया था. इस घटना की सीसीटीवी फुटेज भी मौजूद है बावजूद इसके पुलिस अब तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है.
ये भी पढ़ें:पलामू में नाबालिग के साथ दरिंदगी, सरकारी बॉडीगार्ड के साथ मिलकर बच्चे को पीटा, कपड़े खुलवाकर घुमाने का आरोप
जानकारी के अनुसार, फरार मुख्य आरोपी की तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. नाबालिग के साथ दरिंदगी की घटना सीसीटीवी में कैद है. जिसमें साफ तौर पर नजर आ रहा है नाबालिग को बिना कपड़ों के मोहल्ले में घुमाया गया है. 14 अगस्त को पलामू के मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र में 14 वर्षीय नाबालिग को पहले पीटा गया था. उसके बाद उसे बिना कपड़ों को मोहल्ले में घुमाया गया.
घटना के आरोपी कारोबारी नीरज जायसवाल के पास सरकारी बॉडी गार्ड भी है. घटना के दौरान नीरज जायसवाल के निजी और प्राइवेट बॉडी गार्ड भी मौजूद थे. मारपीट की घटना में सरकारी और निजी बॉडीगार्ड ने भूमिका निभाई है. मामले के सामने आने के बाद प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए सरकारी बॉडीगार्ड को हटा दिया है. इसके साथ ही नीरज जायसवाल पर गंभीर धाराओं में नीएफआईआर दर्ज की गई है. हालांकि मामले को बढ़ता देख नीरज जयसवाल फरार हो गया है.
वहीं, नाबालिग के साथ दरिंदगी के मामले में बाल कल्याण समिति ने भी संज्ञान लिया है. समिति का कहना है कि आरोपी के खिलाफ नोटिस जारी की जाएगी. घटना के बाद नाबालिग के चेहरे पर गंभीर रूप से चोटें आईं हैं, उसे इलाज के लिए एमएमसीएच में भर्ती करवाया गया था.