झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

नाबालिग के साथ दरिंदगी मामले में आरोपी अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर, सीडब्ल्यूसी ने लिया संज्ञान - Jharkhand news

पलामू में नाबालिग के साथ दरिंदगी मामले में एक हफ्ते बीत जाने के बाद भी पुलिस मुख्य आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है. हालांकि पुलिस इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.

vandalism with minor in palamu police
vandalism with minor in palamu police

By

Published : Aug 20, 2023, 9:07 AM IST

पलामू: मेदिनीनगर टाउन थाना इलाके में नाबालिग के साथ दरिंदगी के मामले में मुख्य आरोपी अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर है. वारदात को 14 को अंजाम दिया गया था. इस घटना की सीसीटीवी फुटेज भी मौजूद है बावजूद इसके पुलिस अब तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है.

ये भी पढ़ें:पलामू में नाबालिग के साथ दरिंदगी, सरकारी बॉडीगार्ड के साथ मिलकर बच्चे को पीटा, कपड़े खुलवाकर घुमाने का आरोप

जानकारी के अनुसार, फरार मुख्य आरोपी की तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. नाबालिग के साथ दरिंदगी की घटना सीसीटीवी में कैद है. जिसमें साफ तौर पर नजर आ रहा है नाबालिग को बिना कपड़ों के मोहल्ले में घुमाया गया है. 14 अगस्त को पलामू के मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र में 14 वर्षीय नाबालिग को पहले पीटा गया था. उसके बाद उसे बिना कपड़ों को मोहल्ले में घुमाया गया.

घटना के आरोपी कारोबारी नीरज जायसवाल के पास सरकारी बॉडी गार्ड भी है. घटना के दौरान नीरज जायसवाल के निजी और प्राइवेट बॉडी गार्ड भी मौजूद थे. मारपीट की घटना में सरकारी और निजी बॉडीगार्ड ने भूमिका निभाई है. मामले के सामने आने के बाद प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए सरकारी बॉडीगार्ड को हटा दिया है. इसके साथ ही नीरज जायसवाल पर गंभीर धाराओं में नीएफआईआर दर्ज की गई है. हालांकि मामले को बढ़ता देख नीरज जयसवाल फरार हो गया है.

वहीं, नाबालिग के साथ दरिंदगी के मामले में बाल कल्याण समिति ने भी संज्ञान लिया है. समिति का कहना है कि आरोपी के खिलाफ नोटिस जारी की जाएगी. घटना के बाद नाबालिग के चेहरे पर गंभीर रूप से चोटें आईं हैं, उसे इलाज के लिए एमएमसीएच में भर्ती करवाया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details