झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

IMPACT: प्रवासी मजदूरों को मिला अच्छा भोजन-पानी, व्यवस्था से खुश हुए मजदूर - लुधियाना से पलामू पहुंचे 1,161 प्रवासी मजदूर

श्रमिक ट्रेन से पलामू में 1,161 मजदूर पंहुचे थे. सभी मजदूरों को चियांकि हवाई अड्डा पर खाने में लिट्टी दिया गया और पानी का बोतल दिया गया. वहीं, मजदूरों को धूप से बचाने के लिए टेंट भी लगाई गई थी.

impact of etv bharat news
प्रवासी मजदूर

By

Published : May 7, 2020, 5:00 PM IST

पलामू:पंजाब के लुधियाना से पलामू पहुंचने वाले मजदूरों को बेहतर भोजन और पानी उपलब्ध करवाया गया. गुरुवार को श्रमिक ट्रेन से पलामू में 1,161 मजदूर पंहुचे थे. सभी मजदूरों को चियांकि हवाई अड्डा पर खाने में लिट्टी दिया गया और पानी का बोतल दिया गया. वहीं, मजदूरों को धूप से बचाने के लिए टेंट भी लगाई गई थी.

देखें पूरी खबर

बता दें कि बुधवार को पलामू में 1,188 जालंधर से मजदूर पंहुचे थे. सभी को घटिया खाना उपलब्ध करवाया गया था, जिसके बाद मजदूरों ने खाना को फेंक दिया था. साथ ही मजदूरों को घंटो धूप में रखा गया था. ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया था.

पढ़ें-जालंधर से पलामू पहुंचे प्रवासी मजदूरों ने फेंका भोजन, कहा-खाना खराब था

ईटीवी भारत के खबर का असर ही था कि गुरुवार को चियांकि हवाई अड्डा पर मजदूरों को बेहतर खाना और पानी उपलब्ध करवाया गया. मजदूरों ने ईटीवी भारत को बताया कि पलामू जिला प्रशासन ने बेहतर व्यवस्था की है. लुधियाना में भी बेहतर खाना की व्यवस्था की थी. 19 घंटे के लगातार सफर के बाद वे भोजन कर रहे है.

मेदिनीनगर नगर निगम के आयुक्त दिनेश प्रसाद ने बताया कि चियांकि हवाई अड्डा पर मजदूरों के लिए अच्छी व्यवस्था की गई है. मजदूरों के लिए खाना की व्यवस्था की गई है. मजदूरों के लिए बस की भी व्यवस्था की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details