झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

फूफा ने अकाउंट से उड़ाए 6.10 लाख! भतीजी को पता चला तो उड़ गए होश

पलामू हैदरनगर थाना में खाते से अवैध निकासी का मामला दर्ज कराया गया है. बिलासपुर गांव निवासी सुषमा देवी नाम की महिला के खाते से 6.10 लाख रुपए गायब हो गए. महिला को अपने फूफा पर शक है.

हैदर नगर थाना, पलामू

By

Published : Jul 2, 2019, 4:57 PM IST

पलामू: हैदरनगर थाना के बिलासपुर गांव निवासी सुषमा देवी नाम की महिला के खाते से 6.10 लाख रुपए गायब हो गए. इस संबंध में महिला सुषमा देवी ने अपने फूफा विजय राम और एक अन्य गुड्डू पासवान के खिलाफ हैदरनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है.

उड़े होश
सुषमा देवी ने थाना को दिए गए आवेदन में लिखा है कि वो 10 जून 2019 को एक ग्राहक सेवा केंद्र में पैसा निकालने गई थी. ग्राहक सेवा केंद्र संचालक ने जब बताया कि उसके एकाउंट में सिर्फ 82 हजार रुपए हैं, तो उसके होश उड़ गए.

फूफा ने झांसा देकर लिया था एटीएम और मोबाइल
महिला ने बताया कि उन्होंने बैंक, साइबर थाना और छोडरनागर थाना का चक्कर काटने के बाद हुसैनाबाद के एसडीपीओ विजय कुमार से मिली. उन्होंने पूरे मामले को जानने के बाद हैदरनगर थाना प्रभारी को प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया. एसडीपीओ विजय कुमार ने बताया कि महिला सुषमा देवी का एटीएम और मोबाइल फोन उसके फूफा ने झांसा देकर ले लिया था.

ये भी पढ़ें-चतरा पुलिस को बड़ी सफलता, दो महिला समेत 6 अफीम तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे

जल्द होगी गिरफ्तारी
उसने यह बोल कर एटीएम और मोबाइल फोन लिया था कि उसे दूसरा एटीएम मिलेगा. उसे एक्टिवेट करने के लिए फोन की जरूरत होगी. एसडीपीओ ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. मामले में जांच शुरू कर दी गई है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details