पलामू:अवैध देसी हथियारों का कारोबार काफी बड़ा है और इसका नेटवर्क कई राज्यों तक फैला हुआ है. कई इलाकों में बड़े पैमाने पर अवैध रूप से हथियारों को तैयार किया जा रहा है. अब हथियार बनाने का देसी तरीका निकल कर सामने आया है. हथियार बनाने वाले अब लोहे के बर्तनों का इस्तेमाल कर रहे है ताकि वे पुलिस की पकड़ से दूर रहें. इसका खुलासा पलामू पुलिस की जांच में हुआ है.
हथियार बनाने का देसी जुगाड़, लोहा के बर्तनों का इस्तेमाल कर रहे आर्म्स बनाने वाले
झारखंड में अवैध हथियार का कारोबार (Illegal arms business in Jharkhand) फल फूल रहा है. पिछले कुछ दिनों से राज्य के कई हिस्सों से अवैध हथियार फैक्ट्री का उद्भेदन हुआ है. एक हफ्ते पहले पलामू में भी अवैध हथियार फैक्ट्री का खुलासा हुआ था. जांच के दौरान पता चला कि देसी जुगाड़ से अवैध हथियार बनाया जा रहा है.
पलामू पुलिस ने एक सप्ताह पहले एक अवैध हथियार फैक्ट्री (Illegal arms factory) पकड़ी थी. हथियारों की फैक्ट्री से पुलिस ने बड़े पैमाने पर लोहे के बर्तन बरामद किए थे. मौके से तवा और कड़ाही को पुलिस ने जब्त किया था. अवैध रूप से हथियार बनाने वाले तवा और कड़ाही को काटकर देसी कट्टा और देसी रायफल बना रहे थे. पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा (SP Chandan Kumar Sinha) ने बताया कि देसी हथियार बनाने के लिए पाइप व अन्य सामग्री की जरूरत पड़ती है, हथियार निर्माताओं को लग रहा है कि पाइप या अन्य सामग्री खरीद कर ले जाने के दौरान पुलिस को शक हो सकता है. इसी वजह से हथियार निर्माता लोहे के तवा एवं अन्य बर्तनों का इस्तेमाल कर रहे हैं. एसपी ने बताया कि मामला सामने आने के बाद पुलिस अलर्ट पर है और बाजार पर नजर बनाए हुए है.