झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू: अवैध बालू लदे ट्रैक्टर 3 जब्त, खनन माफिया के खिलाफ अभियान जारी - पलामू में बालू तस्करी

पलामू में अवैध बालू परिवहन के खिलाफ प्रशासन की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है. बटाने नदी से तीन ट्रैक्टर अवैध बालू के साथ जब्त किए गए.

खनन माफिया
खनन माफिया

By

Published : Sep 12, 2020, 9:22 PM IST

पलामू: जिले में अवैध बालू परिवहन के खिलाफ कार्रवाई जारी है. प्रशासन ने अवैध बालू लदा ट्रैक्टर 3 जब्त किए. वरीय अधिकारियों के संबद्ध निर्देश के बाद कार्रवाई जारी है. छतरपुर अंचलाधिकारी राकेश कुमार तिवारी, छत्तरपुर थाना प्रभारी उपेन्द्र नारायण सिंह ने दल-बल के साथ बटाने नदी के उदयगढ़ के चोराड़ गांव बालू घाट पर छापामारी करते हुए अवैध बालू लदे तीन ट्रैक्टर जब्त कर छतरपुर थाने लाए.

यह भी पढ़ेंःराजनीतिक गतिविधि का केंद्र बना केली बंगला, राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा भी लालू से मिले

वहीं तीनों ट्रैक्टर के चालक भागने में कामयाब रहे. सीओ राकेश कुमार तिवारी और थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गये ट्रैक्टर आसपास के ही गांवों के बताये जा रहे हैं.

इस बाबत सीओ राकेश कुमार तिवारी ने बताया कि बटाने नदी से तीन ट्रैक्टर अवैध बालू का उठाव कर ले जाते हुए पकड़े गये है. पुलिस को देख तीनों ट्रेक्टर के ड्राइवर भाग गए. गाड़ी जब्त कर ली गईं हैं. उन्होंने बताया कि उन सभी पर प्राथमिकी की जा रही है. बालू माफिया द्वारा ऊंचे दामों में बालू बिक्री करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details