झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद - पलामू में अवैध शराब जब्त

पलामू के नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र में पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध रूप से चल रहे देसी शराब के कारोबार का पर्दाफाश किया. पुलिस को देखते हुए चार-पांच आरोपी जंगल की ओर भाग निकले. मामले की जांच जारी है.

illegal liquor seized in palamu
अवैध शराब का भंडाफोड़

By

Published : May 4, 2020, 11:36 AM IST

पलामू: नौडीहा बाजार थाना प्रभारी के गुप्त सूचना के आधार पर हुलसी खुर्द गांव में सरेईडीह ओपी प्रभारी प्रभात किरण ने सशस्त्र बल के साथ छापामारी की. पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध रूप से चल रहे देसी शराब के कारोबार का पर्दाफाश किया.

अवैध शराब का भंडाफोड़

कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन जारी है और काम-धंधे बंद हैं. शराब की दुकानों पर भी पाबंदी है. वहीं, अवैध महुआ शराब का कारोबार भी धड़ल्ले से हो रहा है. पलामू के नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के सरेईडीह ओपी प्रभारी प्रभात किरण ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि हुलसी खुर्द गांव में अरविंद बैठा के धर भारी मात्रा में अवैध रूप से महुआ का कारोबार चल रहा है. पुलिस को देखते हुए चार-पांच आरोपी जंगल की ओर भाग निकला. उन्होंने बताया कि अवैध रूप से दारु भट्टी चला रहा था. जिससे पुलिस ने नष्ट कर दिया है.

नौडीहा थाना प्रभारी वीरेंद्र पासवान ने बताया कि 6 बड़ा ड्राम में महुआ और गुड़ डाला हुआ था. उसे नष्ट किया गया. वहीं, शराब बनाने वाले समानों को भी नष्ट कर दिया गया है साथ ही उन्होंने बताया कि 110 लीटर महुआ का दारू बरामद किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details