पलामूः जम्मू कश्मीर में हथियार बनाने की ट्रेनिंग लेने के बाद पलामू में हथियार फैक्ट्री (Illegal arms factory in Palamu) संचालित करने लगा. इस अवैध हथियार फैक्ट्री को घने जंगल में संचालित किया जा रहा था. पिछले दिनों सोशल मीडिया में एक युवक का हथियार के साथ वीडियो वायरल हुआ. इसके बाद पलामू पुलिस जांच में जुटी और शनिवार को हथियार बनाने वाले मास्टरमाइंड बैजनाथ मिस्त्री सहित सात को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही पुलिस ने हथियारों का जखीरा भी बरामद किया है.
यह भी पढ़ेंःपलामू में हथियार रखना बना स्टेटस सिंबल, प्रशासन ने शुरू की कार्रवाई की योजना
वायरल वीडियो की जांच पतड़ाल शुरू की गई तो सतबरवा थाना क्षेत्र के रबदा में हथियार फैक्ट्री संचालित होने की सूचना मिली. इस सूचना के आधार पर छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान पुलिस ने हथियार फैक्ट्री के संचालक बैजनाथ मिस्त्री के साथ साथ विकास कुमार, अरविंद कुमार, कमलेश सिंह, अभिषेक चौधरी, ललन यादव और विजय सिंह को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही फैक्ट्री को ध्वस्त कर दिया गया.
पुलिस ने बताया कि फैक्ट्री से .315 के दो नाली देसी पिस्टल, .315 के दो देसी कट्टा, दो देसी भरठुआ, अर्ध निर्मित तीन पिस्टल, हथियार बनाने के उपकरण और भारी मात्रा में अन्य सामग्री बरामद किया गया है. दरअसल कुछ दिनों पहले सतबरवा के रहने वाले ललन यादव ने सोशल मीडिया पर हथियार के साथ वीडियो अपलोड किया था. वायरल वीडियो की जांच के लिए पुलिस ललन यादव तक पहुंची और उससे पूछताछ शुरू की. इसके बाद हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है.
एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि हथियार फैक्ट्री का संचालन बैजनाथ मिस्त्री करता था. बैजनाथ मिस्त्री ने जम्मू कश्मीर में हथियार बनाने की ट्रेनिंग ली और यहां आकर अवैध हथियार का कारोबार शुरू किया. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार सभी आरोपियों से पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है. हालांकि, रिमांड पर लेकर दोबारा पूछताछ की जाएगी. एसपी ने बताया कि जम्मू कश्मीर में कहां ट्रेनिंग लिया और कहां-कहां हथियार सप्लाई किया है. इसका खुलासा नहीं हो सका है. पुलिस इस बिंदु पर जांच कर रही है.