पलामू: रिटायर आर्मी जवान की तलाश में हैदराबाद पुलिस पलामू पहुंची है. आर्मी जवान पर सेना में एक सीनियर अधिकारी से रंगदारी मांगने का आरोप लगा है. आर्मी जवान कमल नयन के खिलाफ तेलंगाना के हैदराबाद में आईपीसी की धारा 385, 419, 506, 507 के तहत एफआईआर दर्ज किया गया है. रिटायर आर्मी का जवान कमल नयन पलामू के पाटन के गोल्हना के इलाके का रहने वाला है.
ये भी पढ़ें-Mission Budhapahar: सुरक्षाबलों ने अगले छह महीने के लिए रोड मैप किया तैयार, सुरक्षाबल बढ़ा रहे हैं संसाधन
कमल नयन की तलाश में हैदराबाद की एक स्पेशल पुलिस टीम पलामू पहुंची है और उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. शुक्रवार को देर रात हैदराबाद पुलिस पलामू पहुंची थी और शनिवार को देर शाम तक पलामू के विभिन्न इलाकों में छापेमारी कर रही थी. समाचार लिखे जाने तक कमल नयन की गिरफ्तारी नहीं हो पाई थी. जानकारी के अनुसार कमल नयन पर आरोप है कि कुछ महीने पहले कर्नल रैंक के एक अधिकारी से उसने रंगदारी की मांग की थी.
रंगदारी नहीं मिलने पर कमल नयन सेना के टॉप अधिकारियों को पत्र लिखता है और झूठी शिकायत करता था. मामले में सेना के सीनियर अधिकारी ने एफआईआर दर्ज करवाई है. जिसके बाद हैदराबाद पुलिस पलामू पहुंची है. कमल नयन की तलाश में हैदराबाद पुलिस पलामू के मेदिनीनगर, पाटन समेत कई इलाकों में छापेमारी कर रही है.
फर्जी नामों से सेना के अधिकारियों को पत्र लिखने का मामला आ चुका है सामने:दरअसल एक वर्ष पहले सेना के नाम से कुछ फर्जी पत्र पलामू पुलिस को मिले थे और सेना के कुछ रिटायर अधिकारियों की शिकायत की गई थी. पुलिस ने मामले में जांच की तो पाया कि मामले में झूठी शिकायत दर्ज करवाई जा रही है. पुलिस मामले में तकनीकी जांच के आधार पर कमल नयन तक पहुंची थी. कमल नयन ही फर्जी पता पर सेना और पुलिस को पत्र लिखता था. उस दौरान कमल नयन सेना के रिटायर अधिकारियों से माफी मांग कर मामले में समझौता किया था. समझौता के बाद वह सेना के अधिकारियों को दोबारा पत्र लिखना शुरू कर दिया था.