पलामू: हुसैनाबाद हरिहरगंज विधानसभा क्षेत्र के विधायक कमलेश कुमार सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र में पेयजल संकट का निदान करने का आग्रह किया है. उन्होंने प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि झारखंड प्रदेश के हुसैनाबाद-हरिहरगंज विधानसभा क्षेत्र में पेयजल का घोर संकट उत्पन्न हो गया है.
Palamu News: हुसैनाबाद विधायक कमलेश कुमार सिंह ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र, क्षेत्र में घोर पेयजल संकट से निदान दिलाने का आग्रह - पेयजल के लिए हाहाकार
गर्मी के दस्तक देते ही हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र में घोर पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है. इस कारण स्थानीय लोगों को परेशानी हो रही है. लोगों की समस्या को देखते हुए विधायक कमलेश कुमार सिंह ने प्रधानमंत्री को पत्र लिख कर पेयजल संकट से निजात दिलाने का आग्रह किया है.
![Palamu News: हुसैनाबाद विधायक कमलेश कुमार सिंह ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र, क्षेत्र में घोर पेयजल संकट से निदान दिलाने का आग्रह http://10.10.50.75//jharkhand/05-April-2023/jh-pal-01-ncp-mla-ne-pm-ko-likha-patr-img-jhc10041_05042023152759_0504f_1680688679_364.jpg](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/1200-675-18177687-thumbnail-16x9-palncpmla-aspera.jpg)
औसत से कम बारिश होने से हुई परेशानीःउन्होंने कहा है कि विगत वर्ष बारिश भी औसत से भी काफी कम हुई. इस कारण भूगर्भिय जल का स्तर पहले की तुलना में 70 से 80 फिट नीचे चला गया है. फलस्वरूप सरकारी और निजी नलकूप और पेयजल कूप सूख गए हैं. वहीं क्षेत्र के अधिकांश जल स्त्रोतों से पानी निकलना बंद हो गया है. क्षेत्र के तालाब और नदियों सूख गईं हैं. परिणाम स्वरूप आमजनों के बीच पेयजल के लिए हाहाकार मचा हुआ है.
हर घर जल नल योजना हुसैनाबाद में नहीं हुई शुरूः विधानसभा क्षेत्र में भारत सरकार द्वारा संचालित हर घर जल नल योजना प्रारंभ नहीं हो सकी है. पलामू जिला भारत सरकार के आकांक्षी जिलों की सूची में सम्मिलित है. उन्होंने लिखा है कि मवेशियों के साथ-साथ जंगली जानवरों को भी पानी की परेशानी हो रही है. परिणाम स्वरूप जंगली जानवर पेयजल के खोज में जंगलों से बाहर गांवों में आ जाते हैं. जिससे जान-माल का नुकसान हो रहा है.
प्रधानमंत्री से वैकल्पिक व्यवस्था उपलब्ध कराने की मांगःउन्होंने प्रधानमंत्री से आग्रह किया है कि झारखंड प्रदेश के हुसैनाबाद-हरिहरगंज विधानसभा क्षेत्र में पेयजल की सुगम उपलब्धता के लिए यथाशीघ्र वैकल्पिक व्यवस्था करायी जाए, ताकि आने वाले भयंकर त्रासदी से लोग बच सकें.