पलामू:हुसैनाबाद प्रखंड कार्यालय के मुख्य द्वार के समीप स्थापित दिवंगत पूर्व विधायक हरिहर सिंह की प्रतिमा का मंगलवार को हुसैनाबाद विधायक कमलेश कुमार सिंह ने अनावरण किया. इस दौरान विधायक समेत अन्य ने प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पर विधायक कमलेश कुमार सिंह ने कहा कि हरिहर सिंह का व्यक्तित्व आदर्शवादी था. वह समाज के लोगों में लोकप्रिय रहे. यही वजह है कि उनकी प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में सभी दल, सभी वर्ग के लोग शामिल हुए.
Palamu News: हुसैनाबाद विधायक ने किया प्रतिमा का अनावरण, कहा- हरिहर बाबू का जीवन था आदर्शवादी - Etv Bharat Jharkhand News
दिवंगत पूर्व विधायक हरिहर सिंह की प्रतिमा का अनावरण हुसैनाबाद विधायक कमलेश कुमार सिंह ने किया. कार्यक्रम में काफी संख्या में लोग शामिल हुए. इस दौरान सभी वक्ताओं ने कहा कि हरिहर सिंह का व्यक्तित्व आदर्शवादी था.
हरिहर बाबू के आदर्शों पर चलने की अपीलः विधायक कमलेश कुमार सिंह ने कहा कि हरिहर बाबू के आदर्शो पर चल कर ही बेहतर समाज की कल्पना की जा सकती है. उन्होंने इस दौरान हरिहर बाबू को नमन किया. उन्होंने कहा कि हरिहर बाबू एक सच्चे राजनेता थे. यही वजह है कि वह अंतिम सांस तक विधायक रहे. हरिहर बाबू सबको साथ लेकर चलने में विश्वास रखते थे. सभी जाति, धर्म के लोगों को वो समान दृष्टि रखते थे. हरिहर बाबू की नीतियों पर चलकर ही स्वस्थ समाज की कल्पना की जा सकती है.
सभी दलों के लोग हुए प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में शामिलःवहीं हरिहर सिंह की प्रतिमा के अनावरण पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जुटी थी. सभी दलों के कार्यकर्ता और सभी जाति और धर्म के लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा था. इस दौरान सभी ने बारी-बारी से दिवंगत नेता के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर नमन किया. इस दौरान लोगों ने कहा कि युवाओं को हरिहर सिंह की जीवनी से सीख लेने की जरूरत है.
हरिहर सिंह का राजनीतिक सफरः बतातें चलें कि पलामू के हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र से पहली बार जेपी की लहर में 1977 में कांग्रेस पार्टी की टिकट पर हरिहर सिंह ने जीत दर्ज की थी. हरिहर सिंह हुसैनाबाद से लगातार तीन बार विधायक रहे थे. विधायक रहते ही उनकी मृत्यु 1987 में हो गई थी.