झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

तीन राज्यों में बीजेपी का बेहतर प्रदर्शन नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व का नतीजा: विधायक कमलेश सिंह - jharkhand news

MLA Kamlesh Singh congratulated BJP. चार राज्यों के विधानसभा चुनाव के रुझानों पर हुसैनाबाद विधायक कमलेश सिंह ने बीजेपी को बधाई दी है और इसे नरेंद्र मोदी और अमित शाह के कुशल नेतृत्व को नतीजा बताया है.

MLA Kamlesh Singh congratulated BJP
MLA Kamlesh Singh congratulated BJP

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 3, 2023, 2:06 PM IST

Updated : Dec 3, 2023, 3:23 PM IST

पलामू: देश के तीन राज्यों छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्य प्रदेश में चुनावी रुझान के बाद संभावित भाजपा की जीत पर हुसैनाबाद विधायक और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजीत गुट) के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष कमलेश सिंह का बड़ा बयान आया है. उन्होंने कहा कि ये जीत पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह के कुशल नेतृत्व का सबूत है.

विधायक कमलेश सिंह ने कहा कि चार राज्यों के चुनाव में तीन राज्यों में बीजेपी की जीत के रुझान ने यह साबित कर दिया है कि जनता जागरूक हो गई है. जनता ने नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर विश्वास जताने के साथ-साथ उनके वादे पर भी भरोसा जताया है.

सबका विश्वास पाने में कामयाब रही बीजेपी: हुसैनाबाद विधायक ने कहा कि सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास पाने में बीजेपी कामयाब रही है, बीजेपी आगे और आगे बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी गठबंधन प्रचंड बहुमत लेकर आयेगा. उन्होंने कहा कि झारखंड की सभी लोकसभा सीटें बीजेपी गठबंधन के खाते में डालने के लिए गठबंधन पूरी ताकत के साथ जुटा है.

कमलेश सिंह ने एनडीए नेताओं को दी बधाई:कमलेश सिंह ने तीन राज्यों की जीत पर एनडीए के केंद्रीय और झारखंड राज्य के नेताओं को बधाई दी है. उधर एनसीपी के हुसैनाबाद कार्यालय में भी जश्न का माहौल है. कार्यकर्ता एक दूसरे को बधाई दे रहे हैं और मिठाई बांट रहे हैं. हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र के सभी पांच प्रखंडों में भी एनसीपी और बीजेपी कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है.

Last Updated : Dec 3, 2023, 3:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details