पलामू: हुसैनाबाद विधायक कमलेश कुमार सिंह ने सीएम हेमंत सोरेन को ट्वीट कर 19 मजदूरों को रिहा करने की मांग की है. सिमडेगा के बोलबा में बेलकुबा तलमंगा मार्ग पर सोमवार को 19 मजदूरों को पकड़ा गया था. सभी पर लॉकडाउन उल्लंघन का आरोप लगाते हुए एफआईआर की गई थी. सभी को जेल भेज दिया गया था.
हुसैनाबाद विधायक ने सीएम हेमंत सोरेन को किया ट्वीट, की मजदूरों को जेल से रिहा करने की मांग - सीएम हेमंत सोरेन
हुसैनाबाद विधायक कमलेश कुमार सिंह ने सीएम हेमंत सोरेन को ट्वीट कर 19 मजदूरों को रिहा करने की मांग की है. बता दें कि 19 में से 5 मजदूर पलामू के हुसैनाबाद के इलाके के रहने वाले हैं. बाकी के मजदूर यूपी और बिहार के हैं. हुसैनाबाद विधायक कमलेश कुमार सिंह ने सीएम से सभी पर से मुकदमा को वापस लेते हुए रिहा करने की मांग की है.
![हुसैनाबाद विधायक ने सीएम हेमंत सोरेन को किया ट्वीट, की मजदूरों को जेल से रिहा करने की मांग Hussainabad MLA demands release of laborers prison](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7069317-thumbnail-3x2-kamlesh.jpg)
साभार ट्विटर
बता दें कि 19 में 5 मजदूर पलामू के हुसैनाबाद के इलाके के रहने वाले हैं. बाकी के मजदूर यूपी और बिहार के हैं. हुसैनाबाद विधायक कमलेश कुमार सिंह ने सीएम से सभी पर से मुकदमा को वापस लेते हुए रिहा करने की मांग की है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि मजदूरों को रिहा कर क्वॉरेंटाइन में रखा जाए. सभी मजदूर झासुगोड़ा में स्टील प्लांट में काम करते थे. भोजन आदि की व्यवस्था नहीं होने के बाद सभी पैदल वापस घर जा रहे थे.