पलामू: हुसैनाबाद विधायक कमलेश कुमार सिंह ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर हैदरनगर प्रखंड के कबरा कला गांव और रोहतास, बिहार के नौहट्टा प्रखंड के बांदू गांव के बीच सोन नदी पर पुल बनाने का आग्रह किया है. विधायक सिंह ने मुख्यमंत्री को लिखे अपने पत्र में कहा है कि आदिवासियों का प्रमुख तीर्थ स्थल ऐतिहासिक रोहतास गढ़ किला इस पुल बन जाने से मात्र 5 किलो मीटर की दूरी हो जाएगा.
उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि पुरातात्विक महत्व वाला कबरा कलां और बिहार के नौहट्टा प्रखंड के बांदु गांव को सोन नदी पर पुल बनाकर जोड़ देने से ऐतिहासिक स्थल रोहतास गढ़ किला की दूरी झारखंड से 120 किलोमीटर कम हो जाएगी. उन्होंने लिखा है कि पलामू के हैदरनगर, हुसैनाबाद, मोहम्मदगंज, उंटारी रोड, विश्रामपुर, छतरपुर, गढ़वा जिला के मझिआंव, कांडी, गढ़वा, बंशीधर नगर, रमना आदि के लोगों को बिहार के रोहतास जिला तक जाने के लिए 120 किलो मीटर दूर डेहरी ऑन सोन के सोन नदी पुल से आना जाना पड़ता है. कबरा कलां में सोन नदी पर पुल का निर्माण हो जाने से पलामू और गढ़वा के लोग 5 से 20 किलोमीटर का सफर तय करने पर बिहार के ऐतिहासिक रोहतास गढ़ पहुंच सकेंगे.