झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

FIR से नाम हटाने के लिए ASI ने मांगी रिश्वत, ACB ने किया गिरफ्तार - रिश्वत लेने के आरोप में हुसैनाबाद एएसआई गिरफ्तार

पलामू के हुसैनाबाद थाना में तैनात एएसआई को एसीबी की टीम ने रिश्वत के आरोप में गिरफ्तार किया है. एएसआई ने एफआईआर से नाम हटाने को लेकर रिश्वत की मांग की थी.

Hussainabad ASI arrested
हुसैनाबाद एएसआई गिरफ्तार

By

Published : Sep 24, 2020, 1:01 PM IST

Updated : Sep 24, 2020, 3:58 PM IST

पलामू: मारपीट के आरोपी को गिरफ्तार करने और एफआईआर से नाम हटाने के नाम पर रिश्वत मांगने वाले एएसआई को एसीबी ने गिरफ्तार किया है. आरोपी एएसआई संतोष कुमार पलामू हुसैनाबाद थाना में तैनात है.

हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के गेरेया संडा गांव के आशीष कुमार यादव ने एफआईआर दर्ज करवाया था कि गांव के नन्हकू यादव और अन्य ने उसके साथ मारपीट की. इसमें उसके पिता समेत अन्य लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. मामले में नन्हकू यादव ने भी एफआईआर दर्ज करवाया और आशीष यादव के परिजनों पर मारपीट का आरोप लगाया. नन्हकू ने आशीष की मां और बहन के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज करवाया.

ये भी पढे़ं:धनबाद: दुर्घटना के बाद धू-धूकर जलने लगी कार, सवार लोगों ने बचाई अपनी जान

इसको लेकर आशीष ने वरीय अधिकारियों से फरियाद लगाई थी, जिसके बाद एफआईआर की जांच की जिम्मेवारी एएसआई संतोष कुमार को दी गई. मामले में संतोष कुमार ने आशीष से नाम हटवाने और आरोपी नन्हकू को गिरफ्तार करने के लिए आठ हजार रुपए रिश्वत मांगा. इसकी शिकायत लेकर आशीष एसीबी के पास गया, जिसके बाद गुरुवार को एसीबी ने हुसैनाबाद में छापेमारी कर आरोपी एएसआई संतोष कुमार को गिरफ्तार किया.

Last Updated : Sep 24, 2020, 3:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details