झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू में पति ने काटा पत्नी का गला, मौके से आरोपी गिरफ्तार - murder in palamu

घरेलू विवाद में पति ने चाकू से वार कर अपनी पत्नी की हत्या कर दी. घटना उंटारी रोड थाना क्षेत्र के जोगा गांव की है.

कॉन्सेप्ट इमेज.

By

Published : Sep 8, 2019, 2:10 AM IST

पलामू: जिले में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां एक पति ने चाकू से पत्नी का गला काट कर उसकी हत्या कर डाली. घटना शनिवार की रात की है.

दरअसल, उंटारी थाना क्षेत्र में मुखलाल साव की पत्नी को कुछ दिनों पहले पैरालाइसेस हो गया था. डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए युवती को रिम्स रेफर किया था. रविवार को परिजन कुसम देवी को रांची ले जाने वाले थे. मुखलाल साव की अपनी पत्नी कुसुम देवी के साथ किसी बात पर तू-तू, मैं-मैं हो गई. बाद में दोनों में झगड़ा भी शुरू हो गया.

गुस्से में मुखलाल साव ने रात नौ बजे के करीब चाकू से कुसुम देवी का गला काट डाला. इस घटना में कुसुम की मौके पर ही मौत हो गई. ग्रामीणों ने घटना के बारे में मुखिया नंदू चौधरी को बताया और फिर घटना की जानकारी पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस मौके पर पंहुची. पुलिस ने हत्या के आरोपी पति मुखलाल साव को गिरफ्तार लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details