पहले पति ने पत्नी की टांगी से काटकर की हत्या, फिर कुएं में कूदकर दे दी जान - झारखंड का ताजा समाचार
08:30 June 13
पत्नी की हत्या फिर आत्महत्या
पलामू:पलामू के छतरपुर थाना क्षेत्र के खजूरी नौडीहा में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को टांगी से काट डाला उसके बाद खुद कुएं में कूद कर जान दे दी. छतरपुर पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जानकारी के अनुसार बलराम भूइयां और उसकी पत्नी सुगिया देवी शराब के नशे में थे. दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ. इस विवाद में बलराम ने घर में रखे टांगी से सुगिया देवी पर वार कर दिया. इस घटना में सुगिया देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गई. इस बीच बलराम भी कुएं में कूद गया.
ये भी पढ़ें-पत्नी का कत्ल फिर आत्महत्या, जानिए वजह
इधर, कुछ ग्रामीण सुगिया को छतरपुर अनुमंडलीय अस्पताल लेकर भागे और कुछ लोगों ने बलराम को कुएं से बाहर निकालने का प्रयास किया. सुगिया देवी को अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है जबकि बलराम की भी कुएं में डूबने से मौत हो गई. छतरपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए MMCH में भेज दिया है.