पलामू: भुइयां चैनपुर थाना क्षेत्र के गरदा के रहने वाले दीनानाथ ने पत्नी से झगड़ा होने पर चाकू से खुद की जान लेने की कोशिश की. गंभीर हालत में उसे मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. दीनानाथ एक साल से अपनी पत्नी से अलग रह रहा था. उसकी पत्नी मेदिनीनगर आबादगंज रेलवे क्रासिंग के पास रहती थी. दीनानाथ अपनी पत्नी से मिलने आया हुआ था, जब दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. इसी बहस में पति ने जानलेवा कदम उठाया.
पलामूः पत्नी से हुआ झगड़ा, पति ने किया आत्महत्या का प्रयास - पलामू न्यूज़
पलामू में पत्नी से विवाद के बाद पति ने चाकू से खुद की जान लेने की कोशिश की. गंभीर हालत में उसे MRMCH में भर्ती कराया गया है. दीनानाथ नाम का ये शख्स अपनी पत्नी से मिलने मेदिनीनगर आबादगंज रेलवे क्रासिंग के पास आया था. इस दौरान दोनों के बीच झगड़ा हुआ था.
![पलामूः पत्नी से हुआ झगड़ा, पति ने किया आत्महत्या का प्रयास husband cut his throat with knife in palamu](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10741764-thumbnail-3x2-ttttttt.jpg)
पलामू में दंपति विवाद, पति ने खुद का काटा गला
ये भी पढ़ें-जमशेदपुर में महिला से 6 लाख की लूट, बाइकसवार अपराधियों ने दिया वारदात को अंजाम
महिला का कहना है कि एक साल से पति उससे अलग रह रहा है और मजदूरी करता है. अब महिला खुद से बेटे को पढ़ा रही है और बेटी की शादी की है. इधर अस्पताल में इलाजरत दीनानाथ बेहोशी की हालत में खुद को मार डालने की बात कर रहा है.