पलामू: चैनपुर थाना क्षेत्र के बूढ़ीवीर के पास ससुराल जा रहे एक परिवार को कार ने टक्कर मार दी. इस टक्कर में पति पत्नी की मौत हो गई. जबकि बेटी गंभीर रूप से जख्मी है, जिसका इलाज पलामू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में चल रहा है.
कार ने मारी टक्कर
घटना के बाद कार चालक फरार हो गया है. जानकारी के अनुसार चैनपुर थाना क्षेत्र के कंकारी निवासी महेश्वर चौधरी अपनी पत्नी फूलमती देवी और बेटी आरती कुमारी को लेकर ससुराल जा रहा था. इसी बीच बूढ़ीवीर में एक कार ने उन्हें टक्कर मार दी. फूलमती देवी की मौके पर ही मौत हो गई.