झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

TPC के खिलाफ सर्च अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता, भारी मात्रा में नक्सल सामग्री जब्त - सर्च अभियान

पलामू में झारखंड बिहार सीमा पर स्थित ठंडा पहाड़ से पुलिस ने भारी मात्रा में नक्सल सामग्री जब्त किया है. गुप्त सूचना पर पुलिस ने यह कार्रवाई करते हुए नक्सलियों के खिलाफ कई अहम जानकारियां भी हासिल की.

Huge amount of Naxalite material recovered in palamu
भारी मात्रा में नक्सल सामग्री जब्त

By

Published : Jan 24, 2020, 4:39 PM IST

पलामू: झारखंड बिहार सीमा पर मौजूद ठंडा पहाड़ पर टीपीसी नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है. ठंडा पहाड़ से पुलिस ने भारी मात्रा में नक्सल सामग्री को जब्त किया है. मौके से टीपीसी के नक्सलियों के खिलाफ पुलिस को कई अहम जानकारी भी मिली है.

ये भी पढ़ें-मोरहाबादी मैदान में हुई गणतंत्र दिवस के लिए फुल ड्रेस रिहर्सल, 26 जनवरी को लेकर सुरक्षा के तगड़े इंतजाम

टीपीसी के खिलाफ झारखंड और बिहार पुलिस मिल कर अभियान चला रही थी. अभियान में झारखंड के सीआरपीएफ 134 बटालियन, पलामू पुलिस, बिहार के टंडवा थाना की पुलिस और एसएसबी की टीम शामिल थी. सुरक्षाबलों को जानकारी मिली थी कि टीपीसी के नक्सली ठंडा पहाड़ पर जमे हुए हैं, इसी सूचना के आलोक में सर्च अभियान शुरू किया गया था.

सर्च अभियान में पहाड़ पर चढ़ने के क्रम में टीपीसी के नक्सलियों को इसकी भनक लग गई. नक्सली जंगल और पहाड़ का फायदा उठा कर भाग गए. मौके से सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खाने की सामग्री, महत्वपूर्ण दस्तावेज, हथियार आदि जब्त किया. फिलहाल नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान जारी है. जानकारी के अनुसार टीपीसी के नक्सलियों ने एक महीने में पलामू में कई हिंसक घटनाओं को अंजाम दिया है, जिसके बाद बड़ा सर्च अभियान शुरू किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details