पलामू: मणिपुर हिंसा को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुपचाप नहीं है, गृह मंत्री अमित शाह पूरे मामले में कमान को संभाले हुए हैं. मणिपुर की घटना के मामले में गृह मंत्री संवेदनशील है. ये बात महाराष्ट्र के पूर्व गृह सह स्वास्थ्य मंत्री रामाशंकर शिंदे ने पलामू में कहीं हैं. रामशंकर शिंदे महाराष्ट्र एमएलसी है पलामू में भाजपा के महाजनसंपर्क कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पंहुचे है.
रामशंकर शिंदे ने केंद्र सरकार के नौ वर्ष के उपलब्धियों के बारे में जानकारी दे रहे थे. एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मणिपुर हिंसा की घटनाओं को लेकर चुप नहीं है, हालात का जायजा ले रहे हैं. पूरे मामले में कार्रवाई के लिए गृह मंत्री सक्षम है. लगातर मणिपुर की घटना की निगरानी हो रही है. वहां पर जल्द अमन चैन का महौल बने इसके लिए हर स्तर पर कार्य किया जा रहा है.