पलामू:कोविड-19 के कारण पलामू में लगने वाला ऐतिहासिक आदिवासी महाकुंभ मेला को स्थगित कर दिया गया है. पलामू में प्रत्येक साल 11 और 12 फरवरी को दुबियाखाड़ में आदिवासी महाकुंभ मेले का आयोजन किया जाता है. इस मेला में लाखों की परिसंपत्ति ग्रामीणों के बीच वितरण की जाती हैं, जबकि उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जाता है.
पलामू जिला प्रशासन ने बुधवार को एक आदेश जारी करते हुए कहा है कि आदिवासी महाकुंभ मेला में पांच हजार से अधिक भीड़ इकट्ठा होने की उम्मीद है. इस कारण मेला को स्थगित किया जा रहा है. पत्र में कहा गया है कि कोविड काल में 300 से अधिक लोगों की भीड़ जमा होने पर जुलूस, मेला प्रदर्शनी और खेलकूद कार्यक्रम प्रतिबंधित किया गया है.