पलामू: गणतंत्र दिवस को लेकर हाई अलर्ट जारी किया गया है, जबकि नक्सलियों के खिलाफ अभियान शुरू किया गया है. इंटरस्टेट बॉर्डर को सील किया गया है. नक्सलियों के खिलाफ अभियान में कोबरा, सीआरपीएफ, जगुआर, जैप, आईआरबी और जिला बल के जवानों को लगाया गया है. नक्सलियों के खिलाफ अभियान पलामू, गढ़वा और लातेहार के इलाके में एक साथ शुरू किया गया है. यह अभियान इंटर स्टेट के साथ-साथ इंटर डिस्ट्रिक्ट भी है.
ये भी पढ़ें-नक्सलियों के लाइफ लाइन रहे हथियार ढोने और खाना बनाने वाले सेकेंड कैडर पर वार- करो सरेंडर वरना होगा एनकाउंटर
पुलिस ने छत्तीसगढ़, यूपी, बिहार से सटे हुए सीमावर्ती इलाके को भी सील किया है. एक एक वाहनों की जांच की जा रही है. पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ अभियान शुरू किया है और पुलिस अलर्ट मोड में है. पुलिस सभी इलाकों में नजर बनाए हुए है. गणतंत्र दिवस को लेकर संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती भी की गई है. पुलिस के जवान चप्पे-चप्पे पर नजर रखे हुए हैं और संदिग्ध गतिविधि के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं. गणतंत्र दिवस के दिन शराब दुकानों को बंद रखने का निर्देश जारी किया गया है.
नक्सलियों के खिलाफ अभियान झारखंड-बिहार, झारखंड-छत्तीसगढ़, पलामू-गढ़वा, पलामू-लातेहार और लातेहार-गढ़वा सीमा पर शुरू किया गया है. गणतंत्र दिवस को लेकर पलामू जिले के सभी थानों को हाई अलर्ट पर रखा गया है. पलामू में 27 थाना और 17 पुलिस पिकेट से हैं. जबकि गढ़वा और लातेहार मिलाकर 30 थाना और 50 से अधिक पिकेट हैं. पिकेटों के माध्यम से नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान चलाया जा रहा है. पलामू में बिहार, चतरा, लातेहार, जबकि गढ़वा और लातेहार में छत्तीसगढ़ सीमा पर अभियान शुरू किया गया है.
गणतंत्र दिवस समारोह का अंतिम अभ्यास:वहीं पलामू पुलिस लाइन में मंगलवार को गणतंत्र दिवस समारोह का अंतिम अभ्यास का आयोजन किया गया. अंतिम अभ्यास में पलामू डीसी ए दोड्डे, एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने भाग लिया. इस दौरान दोनों अधिकारियों ने अभ्यास का जायजा लिया और कई बिंदुओं पर निर्देश दिए. पलामू पुलिस लाइन में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया जाना है. जहां पलामू आयुक्त जटाशंकर चौधरी झंडोत्तोलन करेंगे, इस दौरान पलामू आईजी राजकुमार लकड़ा भी मौजूद रहेंगे. परेड का नेतृत्व सार्जेंट मेजर अनीष मोमित कुजर करेंगे.