पलामू: रांची हिंसा की घटना को देखते हुए पलामू, गढ़वा और लातेहार में हाई अलर्ट जारी किया गया है. तीनो जिलों के कई इलाकों में अतिरिक्त बल की तैनाती की गई है. पुलिस सभी इलाको में नजर बनाए हुए है जबकि सोशल मीडिया में खास निगरानी बढ़ा दी गई है. पलामू रेंज के डीआईजी राजकुमार लाकड़ा ने बताया कि तीनों जिलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है और पुलिस एक-एक गतिविधि पर नजर बनाए हुए हैं. डीआईजी ने बताया कि किसी भी तरह के जुलूस और प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगा दिए गए हैं.
रांची में हिंसा के बाद पलामू, गढ़वा और लातेहार में हाई अलर्ट, सोशल मीडिया पर है पुलिस की नजर - Alert in Palamu Garhwa and Latehar
रांची में हिंसा के बाद पलामू, गढ़वा और लातेहार में अलर्ट जारी किया गया है. तीनों जिलों में पुलिस सभी इलाकों पर नजर बनाए हुए है. शहर में किसी तरह के जुलूस और प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगाए गए हैं.
ये भी पढ़ें:-शुक्रवार को हिंसा के बाद रांची में रात भर होता रहा गश्त, अफवाहों से बचने की प्रशासन की अपील
आम लोगो से शांति बरतने की अपील: डीआईजी राजकुमार लाकड़ा ने आम लोगों से शांति बरतने की अपील किया है और किसी भी अफवाह पर ध्यान नही देने को कहा है. उन्होंने लोक हिंसा से जुड़े बयान देने में सावधानी बरतें. पुलिस सभी इलाकों में नजर बनाए हुए हैं. तीनों जिलों के पुलिस अधिकारियों को इस संबंध में कई निर्देश जारी किए गए हैं.
सोशल मीडिया पर बढ़ाई गई निगरानी: रांची हिंसा की घटना को देखते हुए पुलिस ने सोशल मीडिया पर निगरानी बढ़ा दी है. सोशल मीडिया ग्रुप पर पुलिस की पैनी निगाह बनी हुई है. आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की योजना तैयार की गई है. पुलिस ने आम लोगों से सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक या भड़काऊ पोस्ट नहीं करने की अपील की है.