पलामू: झारखंड के कई इलाकों में भीषण गर्मी पड़ रही है. पलामू प्रमंडल का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया है. भीषण गर्मी का असर नजर आने लगा है और वन्यजीव भी पानी की तलाश में निकल रहे हैं. पलामू टाइगर रिजर्व के इलाके के बेतला नेशनल पार्क में भी पानी की तलाश में हाथियों का एक झुंड पहुंचा है. इस झुंड में करीब 20 से 25 हाथी हैं. इसमें आधा दर्जन से अधिक हाथी के बच्चे हैं. बेतला नेशनल पार्क के इलाके में हाथियों के आगमन के बाद अलर्ट जारी किया गया है. हाथियों की गतिविधि पर निगरानी रखी जा रही है.
यह भी पढ़ें:Latehar News: बेतला नेशनल पार्क में सूखे जल स्रोत, वन विभाग पानी के टबों से बुझा रहा जानवरों की प्यास
कृत्रिम टब और जल स्रोतों में टैंकर से पानी की आपूर्ति की जा रही है, ताकि हाथियों के झुंड को पानी के लिए परेशानी का सामना ना करना पड़े. पलामू टाइगर रिजर्व के अधिकारी कुमार आशुतोष ने बताया कि बेतला नेशनल पार्क इलाके में हाथियों का झुंड आया है, जिसमें हाथियों के कुछ बच्चे भी हैं. इलाके में पानी की उपलब्धता के लिए कई पहल किए जा रहे हैं. सोलर सिस्टम से मोटर को जोड़ा गया है ताकि पानी की सप्लाई जारी रहे. बेतला नेशनल पार्क इलाके में पानी के लिए छह सोलर सिस्टम लगाए गए हैं. उन्होंने बताया कि हाथियों के झुंड पर निगरानी रखी जा रही है और इलाके में अलर्ट जारी किया गया है. हाथियों के झुंड को देखने के लिए पर्यटक भी पहुंच रहे हैं.
पीटीआर में फरवरी महीने में हुई है हाथियों की गिनती: पलामू टाइगर रिजर्व के इलाके में फरवरी के महीने में हाथियों की गिनती हुई है. हालांकि हाथियों की गिनती का रिपोर्ट अभी तक प्रकाशित नहीं हुई है. पानी की तलाश में बेतला नेशनल पार्क इलाके में पहुंचे हाथियों का एक झुंड काफी बड़ा है. पिछले कुछ महीनों में नेशनल पार्क इलाके में पहली बार हाथियों का इतना बड़ा झुंड एक साथ नजर आया है. पीटीआर प्रबंधन ने हाथियों के झुंड के आगमन के बाद पूरे इलाके में ट्रैकर और वन्य कर्मियों को तैनात कर दिया है, ताकि स्थानीय ग्रामीण और पर्यटक अधिकारी हाथियों को नुकसान ना पहुंचा सके. पलामू टाइगर रिजर्व और उसके आसपास के इलाके में 190 से 220 के करीब हाथियों की मौजूदगी है. पलामू टाइगर रिजर्व के पलामू, लातेहार और गढ़वा के जंगल एक दूसरे से सटे हुए हैं और इसका बड़ा भाग हाथियों के कॉरिडोर के रूप में जाना जाता है.