पलामूःजिले के मनातू इलाके में बाल मजदूरों के विषय पर सीएम हेमंत सोरेन ने संज्ञान लिया है. मामले में सीएम ने समाज कल्याण मंत्री जोबा मांझी और पलामू डीसी को कार्रवाई का निर्देश दिया है. मनातू के इलाके में बाल श्रमिकों के विषय पर ईटीवी भारत ने खबर दिखाया था, जिसके बाद सीएम ने संज्ञान लिया है.
ईटीवी भारत की खबर पर युवा राहुल दुबे ने ट्वीट किया था, जिसके बाद सीएम ने संज्ञान लेते हुए लिखा कि बाल मजदूरी कलंक है जिसे सब को मिल बैठकर खत्म करना है.
और पढ़ें- बचपन पर दलालों का साया, पलामू का मनातू बना बाल मजदूरी का बड़ा केंद्र, दलाल ले जाते हैं दूसरे राज्य
मामले में सीएम ने डीसी को निर्देश दिया है कि मामले में जांच करवाकर पीड़ित परिवारों तक जरूरी सरकारी मदद पंहुचाएं और बच्चों को स्कूल में नामंकित करवाकर सूचित करें. पलामू के मनातू का इलाका बाल मजदूरी का केंद्र बन गया है. इलाके से लगातार बाल मजदूरों को मुक्त करवाया जा रहा है. मनातू का इलाका बंधुआ मजदूर और नक्सल हिंसा के लिए चर्चित रहा है. अब यह इलाका बाल मजदूरी का केंद्र बन रहा है.