झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

अभी सता से बाहर किया है, आगे राज्य से बाहर किया जाएगा, 20 वर्ष में दीमक की तरह चाट गए लोग, हेमंत सोरेन का बीजेपी पर हमला - झारखंड न्यूज

मंगलवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पलामू दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने पांच हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया. कार्यक्रम के दौरान हेमंत सोरेन ने केंद्र सरकार से लेकर बीजेपी तक पर तीखे हमले किए.

Hemant Soren on Palamu tour
Hemant Soren on Palamu tour

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 31, 2023, 5:41 PM IST

पलामू: अभी सत्ता से बाहर किया है आने वाले वक्त में राज्य से बाहर किया जाएगा, यह तीखे बोल राज्य के सीएम हेमंत सोरेन ने पलामू में कही है. मंगलवार को पलामू में प्रमंडलीय रोजगार मेला का आयोजन किया गया था. मेला को सीएम ने करीब 40 मिनट तक संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कई राजनीतिक बातें कही और विपक्ष पर कई सवाल उठाए.

ये भी पढ़ें-झारखंड में मुख्यमंत्री गाड़ी योजना शुरू होगी, पलामू में सीएम हेमंत सोरेन ने की घोषणा

सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि कौन चीज का भ्रष्टाचार. भ्रष्टाचार की परिभाषा क्या है. ये भ्रष्टाचार का भोंपू लेकर घूमने वाले लोग राज्य को दीमक की तरह चाट गए हैं. चिंता नहीं करनी है सरकार के दामन पर दाग नहीं लगने वाला है. कोयला, लोहा, गिट्टी, बालू को लेकर सरकार को बदनाम किया जा रहा है. 100 वर्षों में हमारे लोगों को काम नहीं मिला. कोयला की ताकत से देश रौशन होता है लेकिन हमें बिजली नहीं दी जाती है. राज्य में खेती किसानी को मजबूत किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि परंपरागत लोकनृत्य और स्वागत करने वालों के लिए नीति बनेगी ताकि उनके लिए बेहतर किया जा सके. सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाना प्राथमिकता होनी चाहिए, चाहे सरकार केंद्र की हो या राज्य की. कई लोग खुद से रोजगार ढूंढ लेते हैं लेकिन सरकार एक कड़ी के रूप में खड़ी रहती है. राज्य के 30 हजार से अधिक युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में नौकरी दी गई है. रोजगार देने का एक मुहिम तैयार किया गया है. राज्य के लोग मजबूरी में बाहर जाएं ठीक नहीं है. बाहर में 500 दिहाड़ी पर लोग काम करते है राज्य में ही 250 से 300 का रोजगार मिल जाए तो बेहतर होगा.

अबुआ आवास योजना के तहत बनेंगे आठ लाख घर:सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि केंद्र की सरकार आवास योजना का पैसा नहीं दे रही है. कई बार गुहार लगाई गई, फिर भी पैसा नहीं भेजा जा रहा है. केंद्र सरकार सौतेला व्यवहार कर रही है. झारखंड की सरकार गरीबों का घर बनाएगी इसलिए अबुआ आवास् योजना शुरू की गई है. इस योजना के तहत आठ लाख घर बनाए जाएंगे. देश के अंदर नई-नई नीति से गरीबो के पेट पर लात मारा जा रहा है.

सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि महंगाई बढ़ गई है लेकिन इसे नियंत्रित नहीं किया जा रहा है, राज्य द्वारा पहल करने पर सौतेला व्यवहार किया जा रहा है. 11 लाख राशन कार्डधारियों का नाम काट दिया गया था. दाल देने में दिक्कत हो रही है, जनता के लिए ही नहीं सरकार के लिए भी महंगाई बढ़ी है. किसान अपनी पद्धति को बदलें और नए तरह की खेती करें, सरकार मदद करेगी. एशियन हॉकी चैंपियनशिप पहली बार देश के झारखंड में आयोजित हो रहा है. खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया जा रहा है. गांव-गांव में खेल का मैदान तैयार किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details