पलामूःझारखंड की सभी पंचायतों में हेल्प डेस्क मैनेजर नियुक्त किए जाएंगे. प्रत्येक पंचायत में एक या एक से अधिक हेल्प डेस्क मैनेजर को रखा जाना है. झारखंड सरकार के पंचायती राज विभाग के द्वारा डिजिटल पंचायत योजना की शुरुआत की जा रही है. इस योजना के तहत सभी पंचायतों में एक हेल्प डेस्क स्थापित किया जाएगा और हेल्प डेस्क मैनेजर की नियुक्ति की जाएगी.
डिजिटल पंचायत योजना में होगी नियुक्तिः दरअसल, सरकार की योजना है कि पंचायत में सरकारी योजनाओं को तेजी से क्रियान्वित किया जाए इसके तहत डिजिटल पंचायत योजना की शुरुआत की जा रही है. इस संबंध में पंचायती राज विभाग के निदेशक निशा उरांव ने सभी पंचायती राज विभाग को एक पत्र भी लिखा है. झारखंड की सभी पंचायत में हेल्प डेस्क के लिए एक या एक से अधिक कर्मी का चयन किया जाना है.
कैसे होगी हेल्प डेस्क मैनेजर की नियुक्ति और कितना होगा मानदेयः हेल्प डेस्क मैनेजर के लिए आवेदन पंचायत सचिव के पास जमा होगा. पंचायत में पहले से कार्य कर रहे स्वयंसेवकों को नियुक्ति में प्राथमिकता दी जाएगी. हेल्प डेस्क मैनेजर के लिए अनुसूचित क्षेत्रों में अनुसूचित जनजाति समुदाय के योग्य अभ्यर्थियों का ही चयन किया जाएगा. एक पंचायत में एक से अधिक हेल्प डेस्क मैनेजर होने पर एक योग्य महिला का चयन किया जाएगा. हेल्थ बेस्ट मैनेजर के लिए न्यूनतम योग्यता मैट्रिक पास रखी गई है. वहीं मानदेय के रूप में 1500 रुपए प्रतिमाह दिए जाएंगे.
झारखंड के सभी पंचायतों में योजना की होगी शुरुआतःपंचायत सचिवालय के कार्य करने का अनुभव रखने वालों को प्राथमिकता दी जाएगी. चयनित हेल्प डेस्क मैनेजर मुखिया के अधीन कार्य करेगा. बताते चलें कि झारखंड में 4402 पंचायत हैं और सभी पंचायतों में इस योजना की शुरुआत की जानी है.