पलामू: अरुणाचल प्रदेश से अवैध रूप से शराब की तस्करी कर झारखंड में बड़े पैमाने पर नकली शराब तैयार किया जा रहा है. नकली शराब के कारोबार का नेटवर्क रांची, लातेहार, पलामू और चतरा तक फैला हुआ है. तस्कर अरुणाचल प्रदेश से शराब में केमिकल के माध्यम से ब्रांडेड कंपनियों के शराब को तैयार कर रहे हैं. इसका खुलासा उत्पाद विभाग की छापेमारी में हुआ है.
भारी मात्रा में डुप्लीकेट शराब बरामद
पलामू उत्पाद विभाग को सूचना मिली थी कि पांकी के मंगलपुर में डुप्लीकेट शराब का कारोबार हो रहा है. सूचना पर उत्पाद विभाग की टीम जब मौके पर छापेमारी की तो चौक गई. मौके पर ब्रांडेड कंपनियों के नकली शराब तैयार किए जा रहे थे. उत्पाद विभाग की टीम ने मौके से एक नकली शराब के निर्माण में शामिल व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. जबकि मौके से भारी मात्रा में डुप्लीकेट शराब और बनाने में इस्तेमाल होने वाली सामग्री को जब्त किया है.