पलामूः पूरा जिला गर्मी से तप रहा है. पूरे देश में अधिकतम तापमान पलामू के इलाके में ही लगातार रिकॉर्ड किया जा रहा है. पलामू में गर्मी का प्रकोप ऐसा है कि पिछले एक पखवाड़े से जिला का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है. जो पूरे झारखंड में सबसे अधिक तापमान पलामू में रिकॉर्ड किया जा रहा है. जिससे यहां जनजीवन बेहाल हो गया है.
पलामू में गर्मी का प्रकोपः तापमान 45 डिग्री सेल्सियस, आम जनजीवन बेहाल
पलामू में गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. जिला का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है. पर्यावरणविद तापमान में बढ़ोतरी को खतने की घंटी बता रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- 12 अप्रैल को देश में सबसे गर्म शहर बना पलामू, भीषण गर्मी के कारण शिक्षकों ने की स्कूल के समय में परिवर्तन की मांग
पलामू का तापमान खतरे की घंटी है. पर्यावरणविद इसे जंगल घटने में कारण चट्टानों का गर्म होना बता रहे हैं. पलामू के जंगल 30 प्रतिशत तक कम हो गए है. पलामू में गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. जिला का पारा 45 के आसपास है जबकि एक सप्ताह पहले पलामू में पूरे देश भर में सबसे अधिक तापमान रिकॉर्ड किया गया था. इन सबके बीच पर्यावरणविदों की मानें तो पलामू में लगातार जंगल घट रहे हैं. आजादी के बाद से पलामू में 30 प्रतिशत तक जंगल काम हो गए हैं. पलामू में 1.72 लाख हेक्टेयर में जंगल बचे हुए है जबकि आजादी के वक्त इस इलाके में 2.20 लाख हेक्टेयर से भी अधिक में जंगल मौजूद था.