पलामू में बनेगा हेल्थ पार्क पलामू: झारखंड की राजधानी रांची से करीब 165 किलोमीटर दूर पलामू के मेदिनीनगर में एक हेल्थ पार्क बनाया जा रहा है. इस हेल्थ पार्क के माध्यम से लोगों को कई सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी. पलामू का इलाका देश के पिछड़े जिलों के रूप में जाना जाता है. यह जिला नीति आयोग के आकांक्षी जिलों की सूची में शामिल है. यह इलाका नक्सल हिंसा के लिए भी चर्चित रहा है. अब इलाके की पहचान धीरे-धीरे बदल रही है और प्रशासनिक पहल पर कई योजनाओं का क्रियान्वयन हो रहा है. इसी कड़ी में पलामू में एक हेल्थ पार्क बनाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-CRPF के लिए चुनौती बनी 15 किलोमीटर की सड़क! सुरक्षा में तैनात दो कंपनियों के जवान, जानिए क्या है माजरा
यह हेल्थ पार्क पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर के पुराने ब्लॉक परिसर में बनेगा. परिसर में जर्जर हालत में मौजूद पुराने भवनों को तोड़ा जाएगा, उसके बाद इसे हेल्थ पार्क के रूप में विकसित किया. मेदिनीनगर नगर निगम क्षेत्र की आबादी करीब 1.53 लाख है. इतनी बड़ी आबादी के लिए एक हेल्थ पार्क बनाया जा रहा है. हेल्थ पार्क में स्विमिंग पूल, बैडमिंटन कोर्ट, स्क्वायश कोर्ट के साथ साथ योगा के लिए भी एक जगह को तैयार किया गया है.
पलामू के उपविकास आयुक्त सह नगर निगम के आयुक्त रवि आनंद ने बताया पलामू डीसी के निर्देश पर हेल्थ पार्क की पहल की जा रही है. इसका डीपीआर तैयार किया जा रहा है. हेल्थ पार्क के माध्यम से लोगों को कई तरह की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी. पार्क में लोगों को स्वस्थ रखने के भी तरीके बताए जाएंगे. जिस इलामें में हेल्थ पार्क बनाया जाना है वह इलाका मेदिनीनगर के बीचों बीच है. सभी जगहों से आसानी से यहां पहुंचा जा सकता है.