झारखंड

jharkhand

By

Published : Aug 13, 2019, 7:30 PM IST

ETV Bharat / state

पलामू में स्वास्थ्य मंत्री करेंगे स्वतंत्रता दिवस पर झंडोतोलन, हुआ पूर्वाभ्यास

पलामू में स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया जाएगा. जहां स्वास्थ्य मंत्री इस स्वतंत्रता दिवस पर झंडा फहराएंगे. इसको लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी कर ली है.

पुलिस लाइन में पूर्वाभ्यास करते जवान

पलामू: जिले के पुलिस लाइन में स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया जाएगा. जहां इस स्वतंत्रता दिवस पर स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी झंडोतोलन करेंगे. 15 अगस्त को लेकर जिला प्रशासन ने अपनी तरफ से पूरी तैयारी कर ली है. वहीं पुलिस ने हाई अलर्ट जारी भी कर दिया गया है.

देखें पूरी खबर

जानकारी के अनुसार बताया गया कि सुबह 9.05 बजे पलामू पुलिस लाइन में झंडोतोलन किया जाएगा. 15 अगस्त को लेकर मंगलवार से ही तैयारी चल रही है. जहां पुलिस लाइन में पूर्वाभ्यास किया गया. पूर्वाभ्यास में पलामू डीसी डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि और एसपी इंद्रजीत माहथा ने भाग लिया. वहीं इस स्वतंत्रता दिवस समारोह में जिला प्रशासन के द्वारा स्वतंत्रता सेनानी, कलाकार, टॉपर छात्र आदि को सम्मानित भी किया जाएगा.

ये भी देखें- पलामूः सांसद वीडी राम ने किया रेल ओवरब्रिज का शिलान्यास, कहा- दूर होगी ट्रैफिक की समस्या


स्वतंत्रता दिवस को लेकर की गई तैयारी

  • पलामू में स्वतंत्रता दिवस को लेकर पुलिस ने हाई अलर्ट जारी कर दी है.
  • नक्सल हीट इलाको में सरकारी भवन और संपत्ति की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
  • कई इलाकों में अतिरिक्त बल तैनात किए गए हैं.
  • एनएच की सुरक्षा बढ़ा दी गई हैं.
  • संवेदनशील इलाकों में नक्सलीयों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details